पश्चिम बंगाल: Coal Smuggling Case:109 दिन में 168 करोड़ रुपये हुए ट्रांसफर,थाईलैंड और लंदन के बैंक अकाउंट भेजे गयी राशि
पश्चिम बंगाल Coal Smuggling Case में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी का दावा है कि इलिगल कोल माइनिंग व कोल स्मगलिंग में थाइलेंड व लंदन के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये भेजे गये हैं। पॉलिटिक्स से जुड़े एक प्रभावशाली व्यक्ति के संबंधियों के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर हुई है।
- पॉलिटिक्स से जुड़े प्रभावशाली लोगों के संबंधियों का नाम आया सामने
- हवाला के माध्यम से भेजी गयी रकम
कोलकाता। पश्चिम बंगाल Coal Smuggling Case में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी का दावा है कि इलिगल कोल माइनिंग व कोल स्मगलिंग में थाइलेंड व लंदन के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये भेजे गये हैं। पॉलिटिक्स से जुड़े एक प्रभावशाली व्यक्ति के संबंधियों के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर हुई है।
विनय मिश्र के मार्फत लाला ने ये पैसे ट्रांसफर करवाये
कोल स्मगलिंग में अरेस्ट किये किये गये बांकुड़ा के आइसी अशोक मिश्रा के जरिये उस प्रभावशाली लीडर के वाइफ और साली को लंदन और थाईलैंड में करोड़ों रुपये भेजे गये हैं। सोर्सेज का कहना है कि ईडी ने स्पेशल कोर्ट को यह जानकारी दी है। ईडी ने बांकुड़ा के आइसी अशोक मिश्रा को Coal Smuggling Case के सरगना अनूप माजी उर्फ लाला का करीबी बताया है।अशोक मिश्रा को एक प्रभावशाली लीडर के करीबी टीएमसी युवा लीडर विनय मिश्रा का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। इडी का दावा है कि अशोक मिश्रा ने बताया है कि विनय मिश्र के मार्फत लाला ने ये पैसे ट्रांसफर करवाये हैं।
अशोक मिश्रा ने स्वीकार किया है कि उसने विनय मिश्रा के कहने पर लगभग 1-1.5 करोड़ रुपये दिल्ली पहुंचाने की व्यवस्था की थी। ये पैसे लाला ने नीरज सिंह (लाला के अकाउंटेंट) के जरिये भिजवाये थे।अशोक मिश्रा ने कहा है कि विनय मिश्रा युवा टीएमसी का सचिव था। वह एक एमपी का करीबी है।ईडी ने कोर्ट को बताया कि अशोक मिश्रा ने स्वीकार किया है कि पहुंच की वजह से उसपर राजनीतिक प्रेशर था। उसने कहा है कि वह विनय का कहना नहीं मानता तो उसका कैरियर बर्बाद कर दिया जाता। इसी कारण से उसने पैसे ट्रांसफर करने में मदद की।
हवाला से अशोक मिश्रा ने प्रभावशाली लीडर के करीबी रिश्तेदारों तक भारत से लंदन पैसे पहुंचाने की व्यवस्था की
इडी ने कहा है कि हवाला से अशोक मिश्रा ने प्रभावशाली लीडर के करीबी रिश्तेदारों तक भारत से लंदन पैसे पहुंचाने की व्यवस्था की।थाईलैंड में जिसे पैसे दिये गये, वह लीडर का रिश्तेदार है। इडी का दावा है कि नीरज सिंह ने पैसे दिये जिसे लीडर के करीबी रिश्तेदार (साली और पत्नी) को लंदन और थाईलैंड के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया।
दो साल में अनूप माजी ने इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी से 1,352 करोड़ रुपये बनाये
नीरज सिंह के पास उपलब्ध रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल सबूतों से पता चलता है कि इलिगल कोल माइनिंग व तस्करीसे जुड़े इस आपराधिक मामले में अशोक मिश्रा को 109 दिन में 168 करोड़ रुपये भेजे गये। दो साल में अनूप माजी ने इलिगल कोल माइनिंग व तस्करी से 1,352 करोड़ रुपये बनाये।लाला के एक करीबी राजदार के हवाले से इडी ने कोर्ट को बताया कि अशोक मिश्रा के जरिये पश्चिम बंगाल की राजनीतिक पार्टियों के सीनियर लीडर्स को मैनेज किया गया।लाला के राजदार ने अपने बयान में यह भी कहा है कि सत्ताधारी पार्टी के कई कद्दावर नेताओं को बर्बाद करने के लिए भी पैसे बांटे गये।
उल्लेखनीय है कि सीबीआइ एसीबी कोलकाता ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लीजहोल्ड एरिया में इलिगल कोल माइनिंग व Coal Smuggling Case में 27 नवंबर 2020 को एक एफआइआर दर्ज किया था।अभी हाल में इस मामले में ईडी ने भी केस दर्ज किया है।कोल स्मलिंग केस में सीबीआइ व इडी ने पिछले दिनों टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और उसकी पत्नी की बहन से भी पूछताछ की थी।