पश्चिम बंगाल: भवानीपुर में बीजेपी व टीएम कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मियों ने तान दी पिस्टल
एक शख्स दुकान के सामने अपनी जीप खड़ा क शॉपिंग करने गया। शॉपिंग कर वापस लौटा तो जीप का दरवाजा खोलते ही हैरान रह गया। जीप के ड्राइविंग सीट के ठीक ऊपर मधुमक्खी का एक बड़ा सा छत्ता दिख। इतनी ही देर में मधुमक्खी का एक झुंड वहां छत्ता लगा देती है।
कोलकाता। भवानीपुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम सोमवार को कोलकाता जादूबाबू बाजार में BJP और TM कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी की गई। चुनाव आयोग ने आज भवानीपुर के हंगामे को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने शाम चार बजे तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
उत्तर प्रदेश: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों की सात दिन की सीबीआई रिमांड मंजूर
तालिबान शासन से बंगाल सरकार की तुलना
बीजेपी की रैली में हुई भिड़ंत के बाद पार्टी ने बंगाल सरकार की तुलना तालिबान शासन से की है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने 'दिलीप घोष वापस जाओ' के नारे लगाये।घोष के सुरक्षाकर्मियों को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को डराने के लिए उन पर पिस्टल तान दी। इस दौरान घोष भी उत्तेजित होकर चिल्लाने लगे। उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे भी लगाये। कैमरे में कैद हुए घोष को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। ऐसा मत सोचो कि मैं किन्नर हूं। अभिषेक बनर्जी पर चिल्लाओ।" यह घटना जादू बाबू बाजार में हुई जहां घोष पैदल प्रचार कर रहे थे।
बेगूसराय: दो दिनों से लापता MBA स्टूडेट की मिली बॉडी, परिजनों ने जतायी मर्डर की आशंका
कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल
झड़प में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गये। बीजेपी लीडरअग्निमित्र पॉल ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी सहित टीएमसी सरकार असहिष्णु है। हमें प्रचार करने की अनुमति नहीं दे रही है। टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया, उन्हें पीटा। 30 सितंबर को वोट देने से पहले फैसला करें।"
दिलीप घोष ने की उपचुनाव रद्द किए जाने की मांग
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। 30 सितंबर हो ने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने इस सीट से ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए प्रियंका टिबरेल को मैदान में उतारा है। ममता बनर्जी को सीएम पद पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी है।दिलीप घोष ने सोमवार मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उन पर और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं पर टीएमसी कैडर द्वारा प्रचार अभियान के दौरान हमला किया गया। घोष ने आगे कहा कि वह भवानीपुरी में पर्चे बांट रहे थे तभी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए।
सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी को पीटा गया
उन्होंने कहा 'फिर मैं एक वैक्सीनेशन सेंटर में गया, उन्होंने वहां मेरा घेराव किया। मुझ पर हमला किया। हमारे कार्यकर्ताओं को पीटने लगे। घोष ने कहा कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ था। दिलीप घोष ने कहा कि यह रोज हो रहा है। हमने पहले ही पुलिस से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने हमारी मदद नहीं की। यहां तक कि सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी, जिसने हमें बचाने की कोशिश की, उसको भी पीटा गया।