पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी को संविधान का करना होगा पालन: गवर्नर जगदीप धनखड़
गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सीएम ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा। वह अपने रास्ते से नहीं भटक सकती हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में भीतरी और बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है।
- गवर्नर की कड़ी चेतावनी- आग से न खेलें ममता बनर्जी
- संविधान का पालन नहीं हुआ तो मेरा रोल होगा शुरू
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सीएम ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा। वह अपने रास्ते से नहीं भटक सकती हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में भीतरी और बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है। लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर शुक्रवार को गवर्नर जगदीप धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है।गवर्नर ने ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। यदि सीएम अपने रास्ते से भटकेंगी तो मेरा रोल शुरू हो जाएगा। उन्होंने कल बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले पर ने कहा कि यह घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी
उन्होंने ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। यदि सीएम अपने रास्ते से भटकेंगी तो मेरा रोल शुरू हो जायेगा। नड्डा व विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले को लेकर गवर्नर ने कहा कि कल हुई घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ये हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा है। मैंने केंद्र सरकार को बेहद परेशान करने वाले घटनाक्रमों के बारे में एक रिपोर्ट भेजी है, जिसकी विषयवस्तु साझा नहीं कर सकता हूं।
बाहरवाला, अंदरवाला कहना एक खतरनाक खेल
गवर्नर ने सीएम से सवाल करते हुए कहा, 'राज्य में कौन बाहरी है, उनका इससे क्या मतलब है? क्या भारतीय नागरिक भी बाहरी हैं, ममता को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। सीएम को आग से नहीं खेलना चाहिए। बाहरी कहना संविधान का अपमान है। बाहरवाला, अंदरवाला कहना एक खतरनाक खेल है। ममता संविधान के हिसाब से काम करें।'
संविधान का पालन करें सीएम
गवर्नर ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी को संविधान के हिसाब से काम करना चाहिए। ममता से विनती है कि वो संविधान का पालन करें। यदि ममता भटकेंगी तो मेरे दायित्व की शुरुआत होगी। संविधान की आत्मा पर और कितना हमला होगा। संविधान की आत्मा का ध्यान रखें, भारत एक है उसका नागरिक एक है। मुझे विश्वास है कि ममता मेरी बात पर ध्यान देंगी।उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। सरकारी तंत्र का राजनीतिकरण हो रहा है। क्या ये लोकतंत्र की हत्या नहीं है। ऐसे प्रशासन पर मुझे शर्म आती है। मैं बंगाल में शांति चाहता हूं।
संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं पश्चिम बंगाल में
बीजेपी प्रसिडेंट व महसाचिव पर हुए हमले का उल्लेख करते हुए गवर्नर ने कहा कि मानवाधिकार के दिन हुआ हमला मानवाधिकार पर हमला है। कल हुआ हमला लोकतंत्र पर धब्बा है और बेहद शर्मनाक है। बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं। बंगाल में पुलिस प्रशासन फेल हो गया है। बेलगाम ढंग से कल लोग सड़कों पर उतरे थे। मैंने कल हुए हमले को लेकर डीजीपी को जानकारी दी थी। सीएम ममता को कल की घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्हें बीजेपी प्रसिडेंट के खिलाफ दिये गये अपने बयान को वापस लेना चाहिए। वे बदले की भावना से काम कर रही हैं।
नड्डा के काफिले पर हमला, फेंके गये थे पत्थर
पश्चिम बंगाल में कोलकाता से दक्षिण 24 परगना जिले में जाने के दौरान डायमंड हार्बर इलाके में बीजेपी नेशनल प्रसिडेंट जे पी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को पत्थर फेंके गये। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार में तोड़-फोड़ की गई थी।