गोड्डा सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने वाली महिला अरेस्ट, गयी जेल

गोड्डा जिले के पथरगामा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की कॉलर पकड़ वर्दी फाड़कर भागने वाली महिला चांदनी कुमारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

  • हसबैंड से छोड़ दूसरे युवक से प्रेम में दीवानी नवविवाहिता 

गोड्डा। जिले के पथरगामा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की कॉलर पकड़ वर्दी फाड़कर भागने वाली महिला चांदनी कुमारी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।  हसबैंड को छोड़ दूसरे युवक प्रेम में पागल एक नवविवाहिता ने पुलिस स्टेशन में घुसकर सब इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ खाकी वर्दी फाड़ दी था। 
मामला मामला वर्ष 2020 की नवंबर 2020 का है। पथरगामा ब्लॉक के कस्तूरिया पंचायत के बरमसिया गांव में चांदनी कुमारी की शादी गुड्डू रमानी के साथ हुई थी। लेकिन वह पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। गुड्डू ने पथरगामा पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार वर्मा को सौंपी गई थी। जांच के दौरान चांदनी कुमारी के पति के आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने उसके प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया।चांदनी कुमारी ने प्रेमी को पकड़कर पथरगामा पुलिस स्टेशन ले जाने और जेल भेजने पर जमकर हंगामा किया था। चांदनी पथरगामा पुलिस स्टेशन पहुंची। वह सब इंस्पेक्टर चंदन के साथ बकढक करने ली। सब इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ लिया।  खींचतान में उसकी सरकारी खाकी वर्दी फाड़ दी। चंदनी वहां से फरार हो गई। सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार वर्मा ने चांदनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। 
महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी चांदनी को गांधीग्राम से पकड़ा। इसके बाद न्यायिक हिरासत में चांदनी को गोड्डा जेल भेज दिया गया है। पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि एसआइचंदन कुमार वर्मा से थाना परिसर में चांदनी कुमारी ने हाथापाई की, और कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी। वह  थाना से भाग निकली थी। इस केस में यह महिला काफी दिनों से फरार थी। गुरुवार को महिला पुलिस की मदद से विवाहिता चांदनी कुमारी को गांधीग्राम इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।