Wrestlers Protest : जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन, जांच तक संघ के कार्य से अलग रहेंगे बृजभूषण
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और पहलवानों के बीच 'दंगल' शुक्रवार की रात तीसरे दिन खत्म हो गया। WFI और पहलवानों के बीच जारी विवाद में खेल मंत्री के आवास पर पहलवानों की मिनिस्टर और अफसरों के साथ बैठक में समिति के गठन का निर्णय लिया गया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक जांच समिति का गठन किया जायेगा। इस समिति के नामों की घोषणा शनिवार को की जायेगी।
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और पहलवानों के बीच 'दंगल' शुक्रवार की रात तीसरे दिन खत्म हो गया। WFI और पहलवानों के बीच जारी विवाद में खेल मंत्री के आवास पर पहलवानों की मिनिस्टर और अफसरों के साथ बैठक में समिति के गठन का निर्णय लिया गया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक जांच समिति का गठन किया जायेगा। इस समिति के नामों की घोषणा शनिवार को की जायेगी।
यह भी पढ़ें:धनबाद: झरिया चौथाई कुली बाउरी मुहल्ला में फायरिंग, 60 साल की महिला घायल
जांच समिति चार सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी। जांच पूरी होने तक बृजभूषण शरण सिंह फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे। समिति WFI की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी।इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा,'केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना। उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं।
ओलिंपिक संघ ने बनायी सात सदस्यीय जांच समिति
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रसिडेंट बृज भूषण शरण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति गठित की है। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरीकाम की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय समिति आंतरिक शिकायत कमेटी है। यह किसी भी खेल में महिलाओं से जुड़े मामलों की जांच करेगी।इस समिति में एमसी मैरीकॉम और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पहलवान योगेश्वर के अलावा इस पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव भी शामिल हैं। यह फैसला आईओए की कार्यकारी परिषद की आपात बैठक में लिया गया। इस बैठक में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे के अलावा अभिनव बिंद्रा और योगेश्वर ने भी भाग लिया। शिवा केशवन विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हुए।
खिलाड़ियों ने रखी अपनी बात
बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं सबका धन्यवाद देता हूं। हमें विश्वास है कि निष्पक्ष जांच होगी। मंत्री जी ने खिलाड़ियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।' उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ की तरफ से खिलाड़ियों को पहले धमकी मिली हैं लेकिन मंत्री जी ने कहा है कि हम सब आपके साथ हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने हमेशा खिलाड़ियों का साथ दिया है। हम धरना नहीं देना चाहते थे लेकिन पानी सिर के ऊपर से निकल गया था। मीडिया का धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हमें आपके साथ की जरूरत थी वो हमें मिला है।
बृजभूषण शरण सिंह का इस्तीफा देने से इनकार
वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। बृजभूषण गोंडा में बैठकर दिल्ली में हो रही हलचल पर नजर रखे हुए थे। पहले उन्होंने चार बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की घोषणा की थी, लेकिन देर शाम उन्होंने इसे रद कर दिया। बृजभूषण मीडिया के सामने नहीं आए, लेकिन उनके एमएलए बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ ने 72 घंटे के भीतर औपचारिक जवाब खेल मंत्रालय को भेज दिया है।