Yezdi Roadking Adventure बाइक 13 जनवरी को होगी पेश, रॉयल एनफील्ड के बादशाहत को मिलेगी चुनौती

Yezdi Roadking Adventure ऑफिसियल तौर पर अगले साल 2022 में 13 जनवरी को पेश किया जायेगा। चर्चा है कि Yezdi Roadking Adventure बाइक के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा और कड़ा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के ऑफ-रोड बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से हो सकती है।

Yezdi Roadking Adventure बाइक 13 जनवरी को होगी पेश, रॉयल एनफील्ड के बादशाहत को मिलेगी चुनौती

नई दिल्ली। Yezdi Roadking Adventure ऑफिसियल तौर पर अगले साल 2022 में 13 जनवरी को पेश किया जायेगा। चर्चा है कि Yezdi Roadking Adventure बाइक के लॉन्च होने के बाद इसका सीधा और कड़ा मुकाबला रॉयल एनफील्ड के ऑफ-रोड बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से हो सकती है।

झारखंड: धनबाद में कोरोना की स्पीड बढ़ी, 20 संक्रमित मिले, स्टेट में 155 नये केस की पुष्टि

Yezdi Roadking एडवेंचर टूरर बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बाइक की फोटो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुकी है। सोशल मीडिया पर शेयर फोटो को देख लोगों का कहना है कि यह मोटरसाइकिल दिखने में रॉयल एनफील्ड की ऑफ-रोड बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी है।

मिल सकता है ये सुविधा

Yezdi Roadking एक एडवेंचर बाइक है। इसे ऑफ-रोड बाइक के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एडवेंचर बाइकिंग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसमें लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, स्प्लिट सीट्स, हाई-राइज़ सीटिंग और एक मजबूत बिल्ड मिल सकता है।

इंजन

रोडकिंग एडीवी के इंजन की बात करें तो, इसके बारे में ऑफिसियल जानकारी 13 जनवरी 2022 को मिल सकती है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है। यह 30.64bhp और 32.74Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

80 के दशक में Yezdi का क्रेज था चरम पर

इंडियामें Yezdi बाइक्स 1960 के दशक के अंत में बाजार में आई थी। Yezdi को लोग मोटरसाइकिल का बादशाह कहते थे। वहीं 80 के दशक आते आते इस बाइक का क्रज इतना बढ़ गया था कि अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा इन बाइक्स को देखा गया है। 1990 दशक के अंत तक इसका प्रोडक्शन होता रहा। Yezdi रेंज एक ऐसी वर्सेटाइल बाइक रही, जिसमें रोडकिंग, क्लासिक, CL II, मोनार्क आदि जैसी बाइक्स शामिल हुआ करती थीं।