बिहार: छात्रा मर्डर केस अंधेरे में तीर मार रही पुलिस, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर व वैशाली में आन्दोलन
दरिंदगी की शिकार हुई वैशाली की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन तेज हो गया है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व वैशाली में कई फ्रंट की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन शुरु कर दिया गया है। लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।एक्स मिनिस्टर सुरेश शर्मा व अजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने आईजी से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
- एक्स मिनिस्टर, लीडर और बुद्धिजीवी उतरे सड़क पर
पटना। दरिंदगी की शिकार हुई वैशाली की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन तेज हो गया है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व वैशाली में कई फ्रंट की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन शुरु कर दिया गया है। लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।एक्स मिनिस्टर सुरेश शर्मा व अजीत कुमार समेत अन्य लोगों ने आईजी से मिलकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
बेगूसराय: AK-47 व 200 राउंड कारतूस साथ दो क्रिमिनल अरेस्ट, छह लाख कैश भी बरामद
वैशाली में फिर हंगामा
वैशाली में सोमवार को भी इस घटना के विरोध में जोरदार हंगामा प्रदर्शन हुआ। इस बीच एक संदिग्ध आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ में शामिल लोगों ने जमकर पिटाई की। पुलिस ने काफी जद्दोजहद करके आरोपी को अपने कब्जे में लिया और उसकी जान बचाई। आरोपी को बचाने में महनार थानाध्यक्ष को भी चोट आई।मृतक छात्रा के पास के गांव के एक युवक के पास होने की खबर ग्रामीणों को मिली। निशानदेही पर एक पोखर से मृतक छात्रा की साइकिल बरामद हो गई।
साइकिल मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गये और संदिग्ध युवक की पुलिस के सामने पिटाई शुरू कर दी।भीड़ आरोपी युवक को सड़क पर घसीटते पीटती दिखी। गुस्साई भीड़ से बचने के लिए पुलिस ने किसी तरह आरोपी युवक के साथ खुद को एक मकान में बंद कर लिया। बाहर हजारों की हिंसक भीड़ हंगामा कर रही थी। बेकाबू हालत को संभालने के लिए मौके पर मृतक छात्रा के पिताको बुलाया गया। मृतक छात्रा के पिता पुलिस जीप के ऊपर खड़े होकर हिंसक भीड़ से बार-बार शांत होने की अपील करते रहे, लेकिन भीड़ बेकाबू दिखी।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
हालात को बेकाबू होते देख मौके पर एसपी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। लाठी चार्ज कर हिंसक भीड़ को तीतर बितर किया गया। भीड़ के सामने पुलिस अ हाथों में पिस्तौल लहराते दिखे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को मौके से खदेड़ना शुरू किया। बेकाबू हालात के बीच पुलिस टीम किसी तरह आरोपी युवक को भीड़ से निकाल थाने लेकर पहुंची।
एसपी ने कहा-जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
वैशाली SP मनीष कुमार ने कहा कि पुलिस छात्रा मर्डर केस के खुलासे बेहद करीब है। जल्द ही इस मर्डर मामले से जुड़े तार का खुलासा कर दिया जायेगा। पुलिस जिस युवक को आज भीड़ से बचाकर थाने लायी है, उससे पूछताछ की जा रहा है।
स्कूली छात्रा की हत्या के विरोध में लोगों ने शनिवार को हाजीपुर में गांधी चौक पर सड़क जाम कर दिया। दो घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही रोक दी। लोगों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले का खुलासा करने में पुलिस अब तक नाकाम ही साबित हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट रेप की पुष्टि नहीं
छात्रा के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। इससे ये साफ हो गया है कि उसकी हत्या में दुश्मनी का एंगल हो सकता है। लोगों के आक्रोश के बाद तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने मौके का दौरा किया। संबंधित पुलिस अफसरों को मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए चार लोगों को कस्टडी में लिया है। युवती के गले में चोट के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि रस्सी से उसकी गला दबाकर मर्डर की गई है।
न्याय को लेकर एक आंदोलन का नेतृत्व एक्स मिनिस्टर सुरेश शर्मा, अजीत कुमार समेत कई प्रोफेसर और बुद्धिजीवी कर रहे हैं। इसमें सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल हैं। इनके द्वारा आक्रोश मार्च और रैली निकालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। मुजफ्फरपुर में सुरेश शर्मा की अगुआई में आक्रोश मार्च निकाला गया। शहीद खुदीराम बोस मैदान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके वैशाली की बेटी को न्याय दिलाने की मांग की गई। श्री शर्मा ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद और निंदनीय है। भूमिहार ब्राह्मण समाज एक फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष व एक्स मिनिस्टर अजीत कुमार में कहा है कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्यव्यापीआंदोलन किया जायेगा।
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में भी हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी ने आंदोलन शुरू कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। यह गांव से होते हुए पनसलवा चौक पहुंचा। अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। मृतक छात्रा के परिजनों से मिलने सत्ताधारी बीजेपी-जेडीयू के अलावा आरजेडी समेत तमाम दलों नेता पहुंचे हैं। ही उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। चिराग ने कहा कि 'सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरोसा खो चुके हैं। मैं चाहता हूं कि सीएम नीतीश कुमार यहां पर आएं। जब तक वो जायेंगे नहीं घटनास्थल पर, तब तक अपराधियों का मनोबल इसी तरह से बढ़ता रहेगा। हाल फिलहाल में किसी घटनास्थल पर नीतीश कुमार नहीं गये, ना ही प्रशासन पर कार्रवाई की है।'
15 सितंबर को गायब हुई, 16 को मिली बॉडी
छात्रा 15 सितंबर को शाहपुर पटोरी स्थित अपने कोचिंग गई थी। वह गायब हो गई। इसके बाद 16 सितंबर को महनार के कर्णौती गांव के पास पानी से भरी खाई से बच्ची का क्षत-विक्षत बॉडी बरामद किया गया।