धनबाद जिले में 16 मई को138 कोरोना संक्रमित मिले, 92 स्वस्थ हुए, दो की मौत
कोयला राजधानी में रविवार 16 मई को 138 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को हराकर 92 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण से आज दो लोगों की मौत हुई है।
- डीसी, एसएसपी ने लिया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का जायजा,बिना ई-पास के वाहन की नो-इंट्री
- अपोलो क्लिनिक मंडल रेलवे अस्पताल से टैग्ड,निर्धारित दर से अधिक राशि नहीं लेने का निर्देश
धनबाद। कोयला राजधानी में रविवार 16 मई को 138 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना को हराकर 92 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण से आज दो लोगों की मौत हुई है।
जिले में कोरोना संक्रमितों कुल संख्या 14,306 हो गयी है। इनमें से 12,418 ठीक हो चुके हैं। अब तक 352 लोगों की मौत हुई है। अभी 1536 एक्टिव केस हैं।
785 रेल यात्रियों में 14 पॉजिटिव, 280 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 785 यात्रियों की जांच में 14 पॉजिटिव मिले। बस स्टैंड में 280 यात्रियों की जांच में शून्य यात्रि पॉजिटिव मिले।
कोरोना को मात देकर 92 डिस्चार्ज
आज कोरोनावायरस को हराकर 92 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए एडमिट 84 तथा होम आइसोलेशन में आठ व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने,पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
डीसी, एसएसपी ने लिया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का जायजा,बिना ई-पास के वाहन की नो-इंट्री
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 16 मई स 27 मई तक विस्तारित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अन्य राज्यों से झारखंड में प्रवेश करने वालेे वाहनों के पास ई-पास होना अनिवार्य है। इस संबंध में आज डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह, एसएशपी विक्रांत मिंज ने अफसरों की टीम के साथ मैथन और चिरकुंडा चेकपोस्ट का दौरा किया। वहां तैनात अधिकारी-कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि इंटर स्टेट चेकपोस्ट मैथन, चिरकुंडा, पंचेत में सख्ती से गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि लगातार सीमा पर जांच अभियान चलता रहेगा।निरीक्षण के क्रम में निरसा एमएलए अपर्णा सेन गुप्ता, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, बीडीओ एग्यारकुंड ललित प्रसाद सिंह, सीओ एग्यारकुंड अमृता कुमारी, निरसा सीएचसी प्रभारी डॉ रोहित गौतम, चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, मैथन प्रभारी माइकल कोड़ा सहित अन्य अधिकारी साथ में उपस्थित थे।
अपोलो क्लिनिक मंडल रेलवे अस्पताल से टैग्ड,निर्धारित दर से अधिक राशि नहीं लेने का निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने मंडल रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों के विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अपोलो क्लिनिक को टैग किया है। निर्धारित दर से अधिक राशि नहीं वसूलने का भी निर्देश दिया है।क्लीनिक के लैब टेक्नीशियन को सुबह 10:00 बजे तक पेसेंट का सैंपल लेने और 36 घंटे के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।
विभिन्न टेस्ट के लिए निर्धारित दर
कंपलिट ब्लड काउंट, ईडीटीए व्होल ब्लड ₹155, किडनी पैनल - 1 ₹259, लिवर फंक्शन प्रोफाइल, सिरम ₹259, डी-,डीमर ₹1600, प्रोकैल्सीटोनिन सिरम ₹5500, इलेक्ट्रोलाइट सिरम ₹185, सीआरपी क्वानटेटिव ₹184, सीआरपी सेमी क्वानटेटिव ₹115।