धनबाद: झरिया में मां व बेटे का बॉडी रोड पर रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन
झरिया-धनबाद मेन रोड पर दुखहरणी मंदिर के पास शनिवार की रात रोड एक्सीडेंट में मां और पुत्र की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परसाटांड़ निवासी मंजू देवी और राहुल की बॉडी घर लाया गया। इसके बाद लोकललोगों ने मुआवजा पर कार्रवाई की मांग को लेकर भगतडीह मोड़ के पास मेन रोड पर दोनों बॉडी रखकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
- दुखहरणी मंदिर के पास रोड एक्सीडेंट हुई में मां और पुत्र की मौत
धनबाद। झरिया-धनबाद मेन रोड पर दुखहरणी मंदिर के पास शनिवार की रात रोड एक्सीडेंट में मां और पुत्र की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परसाटांड़ निवासी मंजू देवी और राहुल की बॉडी घर लाया गया। इसके बाद लोकललोगों ने मुआवजा पर कार्रवाई की मांग को लेकर भगतडीह मोड़ के पास मेन रोड पर दोनों बॉडी रखकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
आक्रोशित लोग दोषी को सजा दिलाने, मृतक के परिजन को मुआवजा देने, टूटी सड़क की मरम्मत कराने व बेरीकेडिंग लगाने की मांग कर रहे थे। मुआवजा नहीं मिलने से लोगों ने प्रशासन, सीएम, एमएलए व लोकल जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। लोगों का कहना था कि एक साथ मां व बेटे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। मुआवजा दिलाने तो दूर पीड़ित परिवार की सुध लेने भी कोई जन प्रतिनिधि नहीं आया है। मौके पहुंचे इंस्पेक्टर सह झरिया ओसी पंकज कुमार झा पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। लोग स्कार्पियो ऑनर को बुलाकर मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। परिजन बॉडी के साथ लिपटकर दहाड़ मार मारकर रो रहे थे। सहदेव साव अपनी पत्नी मंजू और पुत्र राहुल की मौत पर लगातार रो रहे थे। भाई और मां की मौत के बाद अनिल और बहन बंटी कुमारी भी शव से लिपटकर रहे रहे थे। परिवार के रुदन व क्रंदन से सभी लोगों की आंखों में भी आंसू आ गये।
समाजसेवी रमेश पांडेय मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार रूपये सहायता की। आगे भी मदद करने की बात कही। झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने भी अपनी ओर से 10 हजार की मदद की। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने दुखी परिवार को 20 हजार देने की बात फोन पर कही। पुलिस ने टूटी सड़क की मरम्मत कराने व बेरीकेडिंग कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर डीसी द्वारा दोनों परिजनों को मुआवाजा दिलाया जायेगा। रमेश पांडे ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर परिजनों को मुआवाजा नहीं मिला तो रोड जाम करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को जीवन भर भरण पोषण करने का जिम्मेदारी लेता हूं।इसके बाद जाम हटा। बीजेयुमो के रिकू शर्मा ने कहा कि रोडपर कोयला डस्ट के फिसलन से आए दिन क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मृतक के परिवार को और मुआवजा दिलाने की पहल की जायेगी।
दो साल से नंबर बदलकर चलाया जा रहा था स्कार्पियो
पिछले दो साल से दो अलग-अलग नंबर लगाकर स्कार्पियो को चलाया जा रहा था। बावजूद पुलिस स्टेशन व ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं पड़ी थी। जिले में समय-समय पर जिले के सभी एरिया वाहन चेकिग अभियान भी चलाया जाता है।सहदेव साव के कंपलेन पर झरिया पुलिस ने स्कार्पियो ड्राइवर अविनाश सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे रविवार को जेल भेज दिया।