Odisha Train Accident: ओडिशा में भीषण रेल हादसे में 207 पैसेंजर्स की मौत, 900 से ज्यादा घायल
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम रेल हादसे में 207 पैसेंजर्स की मौत हो गयी है। नौ सौ से अधिक पैसेंजर घायल हुए हैं। रेलवे का कहना है कि बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास लगभग सात बजे 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा जाते समय बेपटरी हो गयी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी ट्रैक पर जा गिरे। दूसरी ट्रैक पर गिरे डब्बे से 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गये। इसके डिब्बे भी पलट गये। हादसे के बाद तेजी से राहत व बचाव कार्य जारी है।
- बेपटरीयशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस
भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम रेल हादसे में 207 पैसेंजर्स की मौत हो गयी है। नौ सौ से अधिक पैसेंजर घायल हुए हैं। रेलवे का कहना है कि बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास लगभग सात बजे 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा जाते समय बेपटरी हो गयी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी ट्रैक पर जा गिरे। दूसरी ट्रैक पर गिरे डब्बे से 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गये। इसके डिब्बे भी पलट गये। हादसे के बाद तेजी से राहत व बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढे़ं:Jharkhand: खूंटी पुलिस को मिली सफलता, PLFI का एरिया कमांडर सहित चार नक्सली अरेस्ट,कई आर्म्स बरामद
#WATCH | Train accident in Odisha's Balasore | Visuals from the spot, rescue operations underway pic.twitter.com/XUG2qKAS0Z
— ANI (@ANI) June 2, 2023
रेलवे बताया है कि 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा जाते समय बेपटरी हुई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी ट्रैक पर गिर गये। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गये। कोरोमंडल के डिब्बे भी पलट गये। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गये। इससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के पास शालीमार से रवाना होकर चेन्नैके लिए जाती है। यशवंतपुर सुपरफास्ट ट्रेन हावड़ा से बेंगलुरु के बीच चलती है। रेलवे, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिये हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के सीनीयर अफसर घटनास्थल के लिए रवाना किये गये। खड़गपुर, बालासोर और संतरागाछी से अफसर और बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची हैं। मौके पर एनडीआरएफ, मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। हादसे में घायल लोगों को बालासोर, खांटापारा, सोरो और गोपालपुर में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए आगे भी ले जाने की तैयारी है। रेलवे ने हावड़ा, शालीमार, खड़गपुर, सांतरागाछी और बालासोर में हेल्पडेस्क शुरू की गई हैं।भुवनेश्वर में अफसरों ने बताया कि घटनास्थल पर 115 एम्बुलेंस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात हैं। इसके अलावा 1200 बचाव कर्मी भी मौजूद हैं। दो हजार से ज्यादा लोग रात भर से बालासोर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के बाहर खड़े हैं, ताकि घायलों को मदद पहुंचा सकें। कई लोगों ने खून भी डोनेट किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक आदि नेताओं ने हादसेपर शोक जताया है। पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
#WATCH | Visuals from the site of the train accident in Odisha's Balasore district where two passenger trains and one goods train met with an accident leaving hundreds injured. Rescue operations underway at the spot pic.twitter.com/6EdGystBk3
— ANI (@ANI) June 2, 2023
50 एंबुंलेंस तैनात, एनडीआरएफ जुटी, मुआवजे का ऐलान
घटनास्थल पर फिलहाल 50 सेज्यादा एंबुलेंस तैनात हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। एयरफोर्स को
भी मदद के लिए बुलाया गया है। रेल मिनिस्टरी ने मुआवजेका ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की राहत राशि
दी जायेगी। गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और मामूली जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद मिलेगी। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए पांच सौ पैसेंजर्स को निकाला जा चुका है। लगभग चार सौ पेसेंजर्स अभी भी फंसे हुए हैं।
हेल्प लाइन नंबर जारी
खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर 8972073925 और 9332392339
बालेश्वर हेल्पलाइन नंबर 8249591559 और 79784183 22
शालीमार हेल्पलाइन नंबर 9903370746।
साउथ रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
साउथ रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी और जोलारपेट्टई स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।
सेंट्रल हेल्पडेस्क एट कमर्शियल कंट्रोल: 044-25354771, 044-25330952 और 044-25330953
मोबाइल नंबर: 9003061974
चेन्नई सेंट्रल स्टेशन: 044-25354148 और 044-25330714
काटपाडी स्टेशन: 9498651927
जोलारपेट स्टेशन: 7708061811
कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, कुछ कैंसिल
ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल तो कइयों को डायवर्ट किया गया है।
कैंसिल की गईं ट्रेनें
12837 (HWH-PURI SUPERFAST EXPICO-02.06.2023- कैंसिल
12863 (HWH-SMVB SUF EXPRESS) JCO-02.06.2023- कैंसिल
12839 (HWH-MAS MAIL) JCO-02.06.2023- कैंसिल
12895(SHM-PURI S/F) JCO-02.06.2023- कैंसिल
20831(SHM-SBP EXPRESS) JCO-02.06.2023- कैंसिल
02837 (SRC-PURI EXPRESS) JCO -02.06.2023- कैंसिल
डायवर्ट की गईं ट्रेनें
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 जून को पुरी सेजाखपुरा और जरोली रूट सेचलेगी।
2 जून को पुरी से 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुलगु -संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा गु रोड-आईबी रूट सेचलेगी।
2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट सेचलेगी
12840 चेन्नई-हावड़ा मेल 1 जून को चेन्नई सेजाखपुरा-जरोली रूट सेचलेगी।
18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस 1 जून को वास्को सेजाखपुरा-जारोली रूट सेचलेगी।
22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को सिकंदराबाद सेजाखपुरा और जरोली के रास्तेचलेगी।
22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को संबलपुर सेवाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा गु रूट सेचलेगी।
12509 बेंगलुरु-गुवा गु हाटी एक्सप्रेस 1 जून को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा गु -टाटा रूट सेचलेगी।
15929 तांबरम-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम सेरानीताल-जारोली रूट सेचलेगी।
22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस यात्रा 2 जून सेशुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी।
22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस यात्रा 2 जून सेशुरू होकर टाटानगर के रास्तेचलेगी।
18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस यात्रा 2 जून सेशुरू होकर वाया टाटानगरचलेगी।
22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस यात्रा 2 जून सेशुरू होकर वाया टाटानगर चलेगी।