झारखंड पुलिस के 25 डीएसपी को IPS रैंक में मिलेगा प्रोमोशन
झारखंड पुलिस के 25 डीएसपी को जल्द ही आईपीएस रैंक में प्रोमोशन मिलेगा। होम डिपार्टमेंट की ओर से विगत 29 अगस्त को प्रोमोशन पाने के योग्य 29 डीएसपी का नाम UPSC को भेज दिया गया है। UPSC के द्वारा अगले सप्ताह डीएसपी की लिस्ट का स्क्रूटनी किया जायेगा। इसके बाद बोर्ड का गठन किया जायेगा। बोर्ड की बैठक के बाद डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोमोशन का आदेश जारी किया जायेगा।
- , होम डिपार्टमेंट ने 29 अफसरों की लिस्ट UPSC को भेजी
- UPSC में स्क्रूटनी के बाद आइपीएस में प्रमोशन पाने वालों का नाम होगा तय
रांची। झारखंड पुलिस के 25 डीएसपी को जल्द ही आईपीएस रैंक में प्रोमोशन मिलेगा। होम डिपार्टमेंट की ओर से विगत 29 अगस्त को प्रोमोशन पाने के योग्य 29 डीएसपी का नाम UPSC को भेज दिया गया है। UPSC के द्वारा अगले सप्ताह डीएसपी की लिस्ट का स्क्रूटनी किया जायेगा। इसके बाद बोर्ड का गठन किया जायेगा। बोर्ड की बैठक के बाद डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोमोशन का आदेश जारी किया जायेगा।
झारखंड: पांकी MLA डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ एफआइआर , बीडीओ ने लगाये मारपीट व अन्य आरोप
29 डीएसपी को ही पाया गया प्रोमोशन के योग्य
यूपीएससी की गाइडलाइंस के अनुसार जितनी रिक्ति होती है,उसके तीन गुना अधिक नाम भेजे जाते हैं। झारखंड कैडर के लिए रिक्तियां 25 है। नियमत: स्टेट से 75 नाम UPSC को भेजे जाने चाहिए। झारखंड गवर्नमेंट ने सभी मानकों के अनुसार सिर्फ 29 डीएसपी को ही प्रोमोशन के योग्य पाया है। इन डीएसपी की लिस्ट तैयार लिस्ट तैयार कर यूीपीएससी को भेजी गई है।
29 डीएसपी के नाम UPSC को भेजी गयी
सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, अविनाश कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार और रोशन गुड़िया शामिल है।
पिछले पांच साल से सरकार नहीं भेज पा रही थी योग्य डीएसपी की लिस्ट
यूपीएससी से लगातार पत्राचार के बावजूद आइपीएस में प्रोमोशन के लिए झारखंड सरकार अपने योग्य डीएसपी की लिस्ट पिछले पांच साल से नहीं भेज पा रही थी। उत्तराखंड, हिमाचल व हरियाणा जैसे राज्य 2020 तक का बैकलॉग भर चुके हैं। झारखंड में वर्ष 2016 के बाद 42 डीएसपी को योग्य रहते हुए भी उन्हें आइपीएस में प्रोमोशन नहीं मिली है। वर्ष 2016 में सिर्फ एक ही डीएसपी आनंद प्रकाश को आइपीएस रैंक में प्रोमोशन मिली थी।