कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वर्ल्ड के 40 देशों ने ब्रिटेन की हवाई यात्रा पर लगाया बैन
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वर्ल्डके 40 देशों द्वारा ब्रिटेन की हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया गया है। इससे ब्रिटेन अलग-थलग पड़ गया है। सबसे ज्यादा असर फ्रांस बैन से पड़ा है। फ्रांस जाने के लिए 1500 से अधिक ट्रक इंग्लैंड की बोर्डर में खड़े हैं।
- अलग- थलग पड़ने से ब्रिटेन में हो सकती है खाद्य पदार्थो की कमी
लंदन। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वर्ल्डके 40 देशों द्वारा ब्रिटेन की हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया गया है। इससे ब्रिटेन अलग-थलग पड़ गया है। सबसे ज्यादा असर फ्रांस बैन से पड़ा है। फ्रांस जाने के लिए 1500 से अधिक ट्रक इंग्लैंड की बोर्डर में खड़े हैं।
कहा जा रहा है कि में अगर बैन में ढील नहीं दी जाती है तो ब्रिटेन को खाद्य पदार्थों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बैन में ढील के लिए सोमवार को ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने फ्रांस के प्रसिडेंट इमैनुएल मैंक्रो से बात की। उधर, जॉनसन और उनके सलाहकारों ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप इसलिए बहुत जल्द खोजा जा सका, क्योंकि ब्रिटिश विज्ञानी जीनोम सर्विलांस के अध्ययन में सबसे माहिर हैं।स्कॉटलैंड ने ब्रिटेन के लिए अपनी बोर्डर बंद कर दी है।यात्रा पर बैन लगा दिया है। फ्रांस ने पिछले 48 घंटे से ब्रिटेन से सभी प्रकार की सड़क, रेल, समुद्र और वायु सेवा पर रोक लगा दी है। जर्मनी ने यूके और साउथ अफ्रीका ने सभी आगमन पर छह जनवरी तक बैन लगा दिया है।
स्पेन और पुर्तगाल ने उड़ानों पर रोक लगा दी है। मैड्रिड केवल अपने नागरिकों या निवासियों को ब्रिटेन से इंट्री की अनुमति दे रहा है। पोलैंड जिसके काफी लोग ब्रिटेन में रहते हैं, उसने आने वाली सभी यूके से आने वाली उड़ानों पर बैन लगा दिया है। पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग ने सभी आने वाली ब्रिटेन की उड़ानों पर बैन लगा दिया है। पिछली रात से ब्रिटेन से आने वाले पैसेंजर्स की क्वारंटीन अवधि बढ़ा दी है।
तुर्की की सुपरमार्केट में अफरातफरी
ब्रिटेन के साथ यात्रा बैन लगने के बाद तुर्की की सुपरमार्केट में अफरातफरी का दौर देखने को मिला है।बड़े पैमाने पर यहां लोगों को टायलेट रोल, ब्रेड और सब्जियां खरीदते देखा गया। गवर्नमेंट ने खाद्य पदार्थों की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया है, लेकिन सुपरमार्केट का प्रतिनिधित्व करने वाले टेस्को और सेंसबरी ने कहा है कि अगर बैन जारी रहते हैं तो ब्रिटेन से आने वाली सप्लाई चेन पर प्रभाव पड़ सकता है।