66th Railway Week Award 2021: देशभर में लोडिंग में नंबर वन Dhanbad Rail मंडल को मिले कई अवार्ड
66वें जोनल रेल सप्ताह समारोह में धनबाद रेल डिवीजन को इस बार फिर कई अवार्ड मिले हैं।देश भर में लोडिंग में नंबर वन बने धनबाद डिवीजन को फ्रेट लोडिंग के साथ-साथ परिचालन दक्षता शील्ड भी मिला है।
धनबाद। 66वें जोनल रेल सप्ताह समारोह में धनबाद रेल डिवीजन को इस बार फिर कई अवार्ड मिले हैं।देश भर में लोडिंग में नंबर वन बने धनबाद डिवीजन को फ्रेट लोडिंग के साथ-साथ परिचालन दक्षता शील्ड भी मिला है।
इसीआर के पांचों रेल डिवीजन में सर्वाधिक अवार्ड धनबाद डिवीजन को मिले हैं। हालांकि जीएम ओवरआल एफिशिएंसी अवार्ड में धनबाद अपनी बादशाहत सलामत नहीं रख सका। इस बार जीएम की ओर से मिलने वाला यह सर्वश्रेष्ठ अवार्ड धनबाद, दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजन ने संयुक्त रूप से हासिल किया है।
धनबाद डिवीजन को मिले अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ फ्रेट डिपो बरवाडीह
सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधन दक्षता अवार्ड
सर्वश्रेष्ठ स्टोर डिपो शील्ड
संरक्षा शील्ड
राजभाषा दक्षता शील्ड उपविजेता
सुरक्षा शील्ड
ओवरआल निर्माण दक्षता शील्ड
सर्वश्रेष्ठ विद्युत लोको शेड शील्ड गोमो
डीजल शेड दक्षता शील्ड पतरातू
सर्वश्रेष्ठ सामान्य सेवा शील्ड
टिकट चेकिंग दक्षता शील्ड
ट्रैक मशीन शील्ड
सर्वश्रेष्ठ परिवार कल्याण शिविर शील्ड
स्वास्थ्य दक्षता शील्ड
फ्रेट लोडिंग दक्षता शील्ड
ओवरआल परिचालन दक्षता शील्ड
स्वच्छता अभियान शील्ड पारसनाथ
विधिक दक्षता शील्ड
टिकट चेकिंग दक्षता शील्ड भी धनबाद को मिला
धनबाद रेल डिवीजन को इस बार टिकट चेकिंग दक्षता शील्ड भी मिला है। कॉमर्शियल डिपार्टमेंट के अफसर व स्टाफ के बेहतर समन्वय से कोरोना काल में भी धनबाद टॉप पर रहा। इससे कॉमर्शियल डिपार्टमेंट के स्टाफ काफी उत्साहित हैं।