धनबाद में 28 मई को 68 कोरोना पॉजिटिव मिले, 137 स्वस्थ हुए, संक्रमण से एक भी मौत नहीं

धनबाद जिले में शुक्रवार 28 मई को 68 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना को हराकर 137 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण से आज एक भी मौत नहीं हुई है। 

धनबाद में 28 मई को 68 कोरोना पॉजिटिव मिले, 137 स्वस्थ हुए, संक्रमण से एक भी मौत नहीं
  • 29 से 31 मई तक शांति भवन सहित पांच क्षेत्रों में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग
  • वैश्विक महामारी की तीसरी लहर का सामना करने की तैयारियों के लिए कमेटी का गठन

धनबाद। जिले में शुक्रवार 28 मई को 68 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना को हराकर 137 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण से आज एक भी मौत नहीं हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हो 15,705 गयी है। इनमें से 14,844 ठीक हो चुके हैं। अब तक 369 लोगों की मौत हुई है। अभी 384 एक्टिव केस हैं।
1027 रेल यात्रियों के टेस्ट में एक पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1027 यात्रियों की जांच में एक पॉजिटिव मिला।
कोरोना को मात देकर 137 डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 137 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी  सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट 137 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि हॉस्पीटल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
ब्लॉक में बनेंगे चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड
वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह सभी बीडीओ एवं सभी सीओ को ब्लॉक में चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बनाने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि तीसरी लहर में 2 वर्ष से 18 वर्ष तक के लोगों के प्रभावित होने की संभावना है। इसलिए सभी प्रखंड में चाइल्ड फ्रेंडली वोर्ड बनाने का निर्देश सभी बीडीओ एवं सीओ को दिया है।
29 से 31 मई तक शांति भवन सहित पांच क्षेत्रों में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने 29 से 31 मई 2021 तक शांति भवन, शास्त्री नगर, बरटांड बस स्टैंड, चिरागोड़ा, नगर निगम कार्यालय के पीछे इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने कहा कि मृत्यु दर की मैपिंग कर वलनरेबल एरिया को चिन्हित किया गया है।कोरोना की दूसरी लहर की मारक क्षमता पूर्व से अधिक है। संक्रमण के कारण डेथ रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  सलिए उपरोक्त हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 29 मई से 31 मई तक इंटेनसिव टेस्टिंग की जायेगी। साथ ही टीम में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं वरीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि कम से कम क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों की जांच करेंगे। लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए कोरोना जांच की उपयोगिता भी बतायेंगे।टीम द्वारा परिवार के सदस्य, सोसायटी के अध्यक्ष या सचिव का सहयोग लेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोग जांच में भाग ले।
161764 लोगों की हुई एसएआरआइ सर्वे के तहत जांच

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हर पंचायत में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआई) सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए दो टीम बनाई गई है। टीम ए द्वारा ग्रामीणों का एसएआरआई सर्वे किया जाता है। टीम बी द्वारा लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है।इसी कड़ी में आज विभिन्न पंचायतों के 32575 घरों में 161764 लोगों का एसएआरआई सर्वे के तहत प्ल्स ऑक्सिमिटर, थर्मल गन से जांच की गई। जांच के क्रम में 224 लोगो में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले। वहीं टीम बी द्वारा 356 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। सर्वे में बाघमारा में 47525, बलियापुर 9649, धनबाद 6562, एग्यारकुंड 9063, गोविंदपुर 28654, निरसा 15352, पूर्वी टुंडी 2444, तोपचांची 18852 तथा टुंडी प्रखंड में 3751 लोगों की जांच की गई।

वैश्विक महामारी की तीसरी लहर का सामना करने की तैयारियों के लिए कमेटी का गठन

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद  उमा शंकर सिंह ने वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर का सामना करने की तैयारियों को लेकर कमेटी का गठन किया है। कमेटी में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग (वर्क्स), एसएनएमएमसीएच के मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रोफ़ेसर यूके ओझा, डॉ मृत्युंजय तिवारी तथा बिल्डिंग डिवीजन के कनीय अभियंता श्री आलम जी को शामिल किया गया है।

इस संबंध में डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार कोविड-19 फैसिलिटी को अपग्रेड कर रहा है। इस कड़ी में कैथ लैब में 50 आईसीयू बेड पॉइंट्स, पीआईसीयू तथा 100 आईसीयू बेड पॉइंट्स का निर्माण ग्राउंड, फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर में जारी है।यहां चौबीसों घंटे और सातों दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमिटी का गठन किया है। कमिटी इस दिशा में वर्तमान लोड कैपेसिटी, भविष्य में कितनी बिजली की आवश्यकता होगी का अध्ययन करेगी। पावर बैकअप के लिए जनरेटर सेट तथा सोलर पावर स्थापित करने का अध्ययन करेगी और 30 मई तक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को रिपोर्ट समर्पित करेगी।