Dhanbad News: ASI व कांस्टेबल सस्पेंड, मकान मालिक और किरायेदार में मारपीट, फुटबॉलर को मिला चेक,राइजिंग डेली किचन, रेल का घाटा
कतरास में पुलिस कस्टडी में मर्डर के आरोप महिला के फरारी मामले में ASI व कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया गया है। धैया धीरेंद्रपुरम में मकान मालिक और किरायेदार के बीच जमकर मारपीट हुई है। इंटरनेशनल फुटबॉलर सुनीता कुमारी को एक लाख का चेक दिया गया है। तूफान से धनुबाद रेल को 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। राइजिंग डेली किचन के नौवें दिन 538 लोगों ने किया भोजन किया।
धनबाद। कतरास में पुलिस कस्टडी में मर्डर के आरोप महिला के फरारी मामले में ASI व कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया गया है। धैया धीरेंद्रपुरम में मकान मालिक और किरायेदार के बीच जमकर मारपीट हुई है। इंटरनेशनल फुटबॉलर सुनीता कुमारी को एक लाख का चेक दिया गया है। तूफान से धनुबाद रेल को 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। राइजिंग डेली किचन के नौवें दिन 538 लोगों ने किया भोजन किया।
पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले में एएसआइ व कांस्टेबल सस्पेंड
कतरास पुलिस स्टेशन से राजकुमार भुइयां की मर्डर मामले में आरोपी महिला मालती देवी के पुलिस कस्टडी से फरारी एएसआइ प्रवीण बानों, व महिला कांस्टेबल वीरस मणि हांसदा को सस्पेंड कर दिया गया है। SSP ने इंस्पेक्टर सह कतरास के थानेदार की रिपोर्ट पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।
धैया में मकान मालिक और किरायेदार के बीच मारपीट
धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया धैया धीरेंद्रपुरम कॉलोनी में शुक्रवार को मकान मालिक और किरायेदार के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये। घायल दोनों पक्ष ने पुलिस में कंपलेन किया है। किरायेदार द्वारा बाथरूम निर्माण किया जा रहा था, जिसका मकान मालिक विरोध कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मकान मालिक मीता चटर्जी ने पुलिस को बताया है कि रामू पंडित उनके घर में 20 साल से किरायेदार हैं। लेकिन आज तक किराया नहीं दिया और ना ही घर खाली करते हैं। मनाही के बावजूद बाथरूम का निर्माण कर रहे थे। दबंगई दिखाते हुए उल्टा केस में फंसा देने की धमकी देते हैं। उन्होंने मकान को कुछ ही दिन के लिए रेंट पर दिया था। अब उनका परिवार अब बड़ा हो गया है। सब लोग आकर रहेंगे इसलिए मकान खाली करने के लिए बोला जा रहा था। वहीं किरायेदार रामू पंडित ने कहा है कि हमलोगों को नहाने में परेशानी हो रही थी, इसी वजह से बाथरूम बना रहे थे। मकान मालिक समेत कुछ लोग मारपीट करने लगे। पहले भी हमलोगों के साथ मारपीट की घटना हुई है। घर खाली करने के विवाद को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। इंटरनेशनल महिला फुटबॉलर को मथुरा महतो ने सौंपा एक लाख का चेक
टुंडी विधानसभा अंतर्गत बाघमारा प्रखंड के बांसमुडी गांव निवासी इंटरनेशनल महिला फुटबॉलर संगीता सोरेन को स्टे गवर्नमेंट की ओर से सहयोग राशि -100000/-(एक लाख) दिया गया है। एक्स मिनिस्टर सह एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने संगीता के चेक सौंपा। मथुरा ने कहा कि संगीता और सभी होनहार खिलाड़ियों को हर तरह से सहयोग करने का प्रयास किया जायेगा। मौके बीडीओ, सीओ व जेएमएम के जिला सचिव पवन महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
राइजिंग डेली किचन के नौवें दिन 538 लोगों ने किया भोजन किया
राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित 20 मई 2021 से चल रहे "राइजिंग डेली किचन"* नौवें दिन दोपहर 12 बजे से 2:00 तक लगभग*538* जरूरतमंदों ने *"प्रभु प्रसाद"* लिया।
आज के पैकेट्स में, पुड़ी,आलू-चना की सब्जी,सुज्जी की हलुआ एवं अंचार था।कल खिचड़ी,सब्जी खिलाया जायेगा।उल्लेखनीय कि राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी,निशुल्क भोजन का अपने "फीड फ़ॉर लाइफ"कार्यक्रम को पिछले नौ वर्षों से चला रही है।
तूफान ‘यास’ से धनबाद रेल डिवीजन को 15 करोड़ का नुकसान, रैक लोडिंग बाधित
बंगाल की खाड़ी से उठे ‘यास’ तूफान ने धनबाद रेल डिवीजन में कोयला लोडिंग बाधित होने से कोरोड़ों नुकसान हुआ है। 26 मई एवं 27 मई को तेज हवा के साथ भारी बारिश ने कोयला लोडिंग को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इससे राजस्व की भी क्षति दर्ज की गई है।यास’ तूफान के कारण दो दिनों में कुल 40 रेक की कम लदान की जा सकी है। इससे लगभग 15 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है।