नई दिल्ली: इंडिया में कोरोना के 96492 हजार नये मामले मिले, देश में संक्रमितों की संख्या 4548797 पहुंची, 76207 की मौत
इंडिया में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 96,492 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45,48,797 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,272 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 76,207 पहुंच गयी है। अब तक 34,71,783 कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
नई दिल्ली। इंडिया में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 96,492 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 45,48,797 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1,272 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 76,207 पहुंच गयी है। अब तक 34,71,783 कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
हालांकि देश में ठीक होने वालों की रफ्तार तेज होने से ठीक होने की दर 77.77 परसेंट और मरने वालों की रेट 1.69 परसेंट हो गई है।
देश में फिलहाल 9,19,018 एक्टिव मामले हैं।हेल्थ मिनिस्टरी के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित स्टेट हैं। इनमें देश के 62 परसेंट एक्टिव मामले हैं। अब तक देश में पांच करोड़ 40 लाख से ज्यादा लोगों की सैंपल जांच हो चुकी है।
तमिलनाडु में गुरुवार को 5,528 नये मामले के साथ ही स्टेट में कोरोना पेसेंट की संख्या 4.86 लाख हो चुकी है। अब तक 8,154 की मौत हो गई है। स्टेट में अभी 49,203 एक्टिव मामले हैं।आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 10,175 नए मामले सामने आये हैं। स्टेट में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5.37 लाख हो चुकी है।कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार को 23,446 नये केस मिले हैं। स्टेट में कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्या 9,90,795 हो गई है। इसी बीमारी से राज्य में 28,282 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के 4300 से अधिक नये केस के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख पांच हजार 482 हो गयी है। मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,666 हो गई है। एक्टिव मामले भी बढ़कर 25,416 हो गये हैं। वहीं, अब तक कुल 1,75,400 पेसेंट इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब तक मरने वालों की संख्या 4666 हो गई है।
भारतीय दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन के ट्रायल पर लगाई रोक
एस्ट्रेजेनिका की ओर से ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाने के बाद अब इंडिया में भी इस दवा को तैयार कर रही सीरम इंस्टीट्यूट ने इसके ट्रायल को फिलहाल रोकने का ऐलान किया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की ओर से कारण बताओ नोटिस मिलने के एक दिन बाद भारतीय दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि वह देश में कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को रोक रही है। सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविशील्ड वैक्सीन को ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनिका के साथ तैयार कर रही है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत में कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को एस्ट्रेजेनिका की तरफ से दोबारा शुरू करने तक रोक रहे हैं। हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इस मामले में ट्रायल को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।”इससे पहले, बुधवार को डीजीसीआई ने एस्ट्रेजेनिका की तरफ से अन्य देशों में क्लिनिकल ट्रायल पर रोक लगाने के बारे में नहीं बताने और इस वैक्सीन के दुष्प्रभाव के बारे में रिपोर्ट नहीं देने पर सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी किया था। सीरम से इस बारे में फौरन जवाब मांगते हुए कहा गया था कि यह समझा जायेगा कि आपके पास स्पष्टीकरण के लिए कुछ नहीं है और उसके बाद आपके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगा।नोटिस मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि हम डीसीजीआई के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
ब्रिटेन की दवा निर्माता कंपनी ने ट्रायल के दौरान मरीजों में से एक को हुई बीमारी को देखते हुए वैक्सीन के ट्रायल पर आठ सितंबर को रोक लगा दी थी। इंडिया में सेकेंड फेज के 26 अगस्त से शुरू हुए टेस्टमें 100 लोगों में से पुणे के भारतीय विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज के 34 लोगों को यह वैक्सीन दी गई थी। इनमें से किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या पैदा नहीं हुई।