धनबाद:11 महीने बाद 23 फरवरी से खुलेगा IIT ISM कैंपस, फिजिकल रजिस्ट्रेशन के बाद घर लौट जायेंगे स्टूडेंट्स
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के 11 महीने बाद IIT ISM 11 महीने के बाद 23 फरवरी से खुलेगा। फस्ट फेज में एमटेक व पीएचडी के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।
धनबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के 11 महीने बाद IIT ISM 11 महीने के बाद 23 फरवरी से खुलेगा। फस्ट फेज में एमटेक व पीएचडी के स्टूडेंट्स को बुलाया गया है।
एमटेक के स्टूडेंट 23 से 25 फरवरी तक उपस्थित होकर अपना फिजिकल रजिस्ट्रेशन तथा कागजात सत्यापन करायेगे।पीएचडी के स्टूडेंट्स को 25 तथा 26 फरवरी को बुलाया गया है। फिजिकल रजिस्ट्रेशन व कागजात सत्यापन के बाद छात्र वापस लौट जायेंगे।
कोरोना टेस्ट
स्टूडेंट्स को कैंपस में उपस्थिति के 72 घंटे के अंदर के कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कैंपस में इंट्रीनहीं करना है। यह रिपोर्ट इंस्टीच्युट को ईमेल करना होगा। सोशल डिस्टैंसिंग मास्क सैनिटाइजर समेत कोरोना से संबंधित अन्य दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। कोरोना महामारी के कारण 18 मार्च 2020 से इंस्टीच्युट बंद कर दिया गया था। बीच में केवल पीएचडी के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी इस कारण प्रक्रिया को रोक दिया गया।अब एक बार फिर से कागजात सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को वापस लौटना होगा
नहीं मिलेगा हॉस्टल
आईआईटी मैनेजमेंट ने कहा है कि अभी आईएसएम की ओर से कोई हॉस्टल सुविधा प्रदान नहीं किया जायेगा। स्टूडेंट्स को जारी किये गये निर्देश में कहा गया है कि न्यू लेक्चर हॉल कंपलेक्स में सभी शैक्षणिक कागजात के साथ उपस्थित होकर उनका सत्यापन कराना है। इसके लिए उपस्थिति अनिवार्य है।
रिपोर्ट नहीं करने पर Formal nominationको कैंसिल कर दिया जायेगा। निर्धारित समय से केवल आधा घंटा पहले कैंपस में एंट्री की अनुमति मिलेगी। कैंपस में आने के बाद छात्र सीधे न्यू लेक्चर हॉल कंपलेक्स में जायेंगे जहां कागजातों के सत्यापन की प्रक्रिया की जायेंगी। प्रक्रिया होने के बाद स्टूडेंट्स को बिना कैंपस घूमे मेन गेट पर वापस आना होगा। ट्रांसपोर्ट समेत अन्य सुविधाएं स्टूडेंट्स को ही वाहन करना होगा।