Agneepath Yojana Protest: बिहार में सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

सेंट्रल गवर्नमेंट आर्मी बहाली से जुड़ी अग्निपथ योजना पर देश भर में बवाल जारी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि बिहार सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक कोई ट्र्रेन नहीं चलेगी। ऐसे में यात्री काफी परेशान हैं। 

Agneepath Yojana Protest: बिहार में सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन
  • अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान स्टेट में दर्जनों ट्रेनों को किया आग के हवाले 
  • रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से स्टेट में दो सौ करोड़ से अधिक का नुकसान 

पटना। सेंट्रल गवर्नमेंट आर्मी बहाली से जुड़ी अग्निपथ योजना पर देश भर में बवाल जारी है। रेलवे ने ऐलान किया है कि बिहार सुबह चार बजे से रात आठ बजे तक कोई ट्र्रेन नहीं चलेगी। ऐसे में यात्री काफी परेशान हैं। 

यह भी पढ़ें:इंडिया के नीरज चोपड़ा ने कुओर्ताने खेलों में बेस्ट थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल
ईसीआर की ओर से जारी एक ट्वीट में कहा गया कि हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किये हैं। विरोध प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।रेलवे के ट्वीट के अनुसार पैसेंजर्स और रेल संपत्तियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 18.06.2022 को 20.00 बजे से 19.06.2022 को 04.00 बजे तक तथा पुन: 19.06.2022 को 20.00 बजे से 20.06.2022 को 20.00 बजे तक ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।
रेलवे के उक्त फैसले के परेशान पैसेंर स्टेशन पर आकर ट्रेन परिचालन की जानकारी ले रहे हैं। पैसेंजर जानना चाह रहे हैं कि ट्रेनें कब से नार्मल हो सकेगी। अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान विहार में सबसे ज्यादा आगजनी की घटना घटी हैं। स्टेट में आक्रोशित भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी है। कई जिलों व शहरों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है।रेलवे अफसरों के अनुसार, रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से अकेले बिहार में 200 करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान है।
हिंसक आंदोलन के कारण रेलवे ने 210 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल की हैं। 159 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल किया गया है। दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। कुल 371 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने जानकारी दी कि हिंसक प्रदर्शन के कारण 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि 234 रद्द की जा चुकी हैं। वहीं, प्रदर्शकारियों ने दर्जन भर ट्रेनों में आगजनी की है। प्रदर्शन के कारण 94 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन जबकि 140 यात्री ट्रेन पैसेजर की जा चुकी हैं। साथ ही 65 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन और 30 पैसेंजर ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। रेलवे ने 11 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग भी बदला है।
मंडलीय रेलवे के बयान के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) में 164, उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) में 34, उत्तर रेलवे (एनआर) में 13 और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में लगभग तीन ट्रेन रद्द की गईं हैं। दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा कि आंदोलन और आगजनी को देखते हुए उसके अधिकार क्षेत्र से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गंतव्यों की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है।