महागठबंधन की गवर्नमेंट में दिखा आनंद मोहन का रूतवा, कोर्ट में पेशी के लिए आये पटना, लाव-लश्कर के साथ पहुंचे घर

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक्स एमपी आनंद मोहन का पटना में जलवा दिखने को मिला है। गोआनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के बीते दिनों पटना लाया गया था। लेकिन बाहुबली एक्स एमपी लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गये। 

महागठबंधन की गवर्नमेंट में दिखा आनंद मोहन का रूतवा, कोर्ट में पेशी के लिए आये पटना, लाव-लश्कर के साथ पहुंचे घर

पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक्स एमपी आनंद मोहन का पटना में जलवा दिखने को मिला है। गोआनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के बीते दिनों पटना लाया गया था। लेकिन बाहुबली एक्स एमपी लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गये। 

यह भी पढ़ें:कनार्टक: फैमिली कोर्ट में साथ रहने का किया वादा, बाहर निकलते ही वाइफ का काट दिया गला, मौत

अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात'

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया मर्डर केस मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन ऊपरी कोर्ट ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। तब से वे जेल में बंद हैं। बताया जाता है कि 12 अगस्त को आनंद मोहन को सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए पटना लाया गया था। लेकिन वो अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंच गये।

उन्होंने आवास पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की। आनंद मोहन के साथ उनकी वाइफ और उनके बेटे सह एमएलए चेतन आनंद भी मौजूद रहे। पेशी के लिए पटना आये आनंद मोहन की बैठक करने की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की गई। हालांकि थ्री सोसाइटीज वायरलफोटो व वीडीओ की पुष्टि नहीं करता है। आनंद मोहन के पाटलीपुत्रा स्थित अपने आवास 166/B पर काफी देर तक समय बिताने की चर्चा तेज है। 

पेशी के लिए आयेआनंद मोहन के अपने पटना वाला आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जब पुलिस कस्टडी में एक्स एमपी को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गये। जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है। यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने जेल में ले जाना होता है।