Ashutosh Shahi Murder Case: मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, सात थानेदार समेत 15 पुलिस अफसर लाइन क्लोज
बिहार के मुजफ्फरपुर में 21 जुलाई प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की मर्डर के बाद पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक्शन में है। आशुतोष शाही के साथ पांच लोगों को गोली मारी गयी थी। जिसमें आशुतोष समेत तीन की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में 21 जुलाई प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके दो बॉडीगार्ड की मर्डर के बाद पुलिस लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक्शन में है। आशुतोष शाही के साथ पांच लोगों को गोली मारी गयी थी। जिसमें आशुतोष समेत तीन की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरपुर के नगर थानान्तर्गत आशुतोष शाही हत्याकाण्ड का अग्रतर अनुसंधान भार अपराध अनुसंधान विभाग को सुपुर्द।
— Bihar Police (@bihar_police) July 31, 2023
दि0 21.07.2023 की रात्रि में मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोलीबारी की घटना घटित हुई थी (1/4)
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने टाउन एरिया के सात थानेदार समेत विभिन्न थानों में तैनात 15 पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की है। सभी पुलिस अफसरों को पुलिस स्टेशन से हटाकर लाइन क्लोज कर दिया गया है। टाउन थानेदारथानेदार श्रीराम सिंह भी कार्रवाई की गाज गिरी है। आशुतोष शाही समेत तीन लोगों की मर्डर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के लकड़ी ढाई मेंकी गई थी। सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र मिश्रा, अहियापुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बेला थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार, काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार, साइबर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार को लाइन क्लोज किया गया है। टाउन पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र झा, पीएफ के प्रभारी दरोगा रंजन कुमार, सदर थाना के एसआइ अजय पासवान, नसीम अंसारी, मीनापुरथाना के एसआइ सुनील पंडित, ब्रह्मपुरा थाना के एसआइ प्रमोद कुमार और अहियापुर थाने में तैनात एएसआई अर्जुन पाल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इन सभी पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि केस डिस्पोजल, क्रिमिनलों की गिरफ्तारी और क्राइम कंट्रोल करने में असफल रहने का मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस चौकस है। लापरवाही बरतने पर अफसरों खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
CID करेगी ट्रिपल मर्डर की जांच
एसएसपी ने बताया कि आशुतोष शाही एवं उनके दो बॉडीगार्ड की मर्डर मामले की जांच सीआईडी करेगी। आईजी के द्वारा समीक्षा बैठक में इसका आदेश दिया गया था। इस मामले ऑफिसियली पत्राचार किया जा चुका है। आगेका अनुसंधान सीआईडी के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शाही हत्या कांड में छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहले से जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम जांच कर रही थी। दो आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है।
एससएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि जिला पुलिस के साथ समीक्षा बैठक में तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा ने इसकी अनुसंशा की थी। उसके बाद यह मामला सीआईडी को विधिवत सौंप दिया गया है।
इस मामले में एफआइआर में छह लोगों को नेम्ड बनाया गया है। केस की जांच मुजफ्फरपुर पुलिस अपने स्तर से कर रही थी। अभी तक दो लोगों पूर्व पार्षद मो शेरू और भूकारोबारी विक्रम शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है जबकि नामजद डॉलर वकील का पुलिस अभिरक्षा मेंइलाज चल रहा है। इस बीच आईजी की अनुशंसा पर सीआईडी को यह केस सौंप दिया गया है।टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के लकरी ढाई इलाके में 21 जुलाई को चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके दो बॉडीगार्ड की मर्डर कर दी गई थी। क्रिमिनलों लोगों को गोली मारी जिसमें तीन की मौत हो गई। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही मर्डर केस की जांच को सीआईडी रेस हो गयी है। पटना से इंस्पेक्टर और एक एएसआई मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं।