बीजेपी ने यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए, धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड स्टेट 2022 में होनेवाले चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव प्रभारी का एलान कर दिया है।  शिक्षा मंत्री और कौशल विकास और उद्यमिता मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है। जबकि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब प्रहलाद जोशी को उत्तराखंड, देवेंद्र फडणवीस को गोवा व भूपेंद्र यादव को मणिपुर जी जिम्मेवारी सौंपी गई है।

बीजेपी ने यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए, धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी
  • जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब व भूपेंद्र यादव को मणिपुर का जिम्मा

नई दिल्ली। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड स्टेट 2022 में होनेवाले चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव प्रभारी का एलान कर दिया है।  शिक्षा मंत्री और कौशल विकास और उद्यमिता मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश का प्रभार दिया गया है। जबकि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब प्रहलाद जोशी को उत्तराखंड, देवेंद्र फडणवीस को गोवा व भूपेंद्र यादव को मणिपुर की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

झारखंड: विधानसभा का घेराव करने पहुंचे BJP कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

यूपी में प्रधान के साथ सात लीडर सह प्रभारी
उत्तर प्रदेश में धर्मेंद्र प्रधान के साथ सात लोगों की टीम भी चुनावी तैयारियों पर काम करेगी। प्रधान के साथ सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर, कैप्टन अभिमन्यु, शोभा करंदलाजे,अन्नपूर्णा देवी सरोज पांडेय,अर्जुन राम मेघवाल व विवेक ठाकुर को बौतर सह प्रभारी शामिल किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का इस महीने दो बार दौरा भी करेंगे। उनका 14 सितंबर को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और 26 सितंबर को लखनऊ यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम तय है।

धनबाद: जज उत्तम आनंद मौत मामला: CBI की दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच दर्ज की दो और FIR

पंजाब

पंजाब विधानसभा में 117 सीटों का प्रबंधन करने के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी और विनोद चावड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है।

बिहार: कांग्रेस लीडर सदानंद सिंह का निधन, CM नीतीश कुमार व लालू-तेजस्वी ने जताया शोक

उत्तराखंड 
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ उत्तराखंड में लाकेट चटर्जी, सरदार आरपी सिंह मदद करेंगे।
पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल चुनाव होने हैं। वहीं, अभी पांच में से चार स्टेट में बीजेपी की ही सरकार है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। किसानों का आंदोलन चल रहा है। बीजेपी तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का सामना रही है।भगवा पार्टी पंजाब में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने के लिए पूरी मेहनत कर रही है।

असम: ब्रह्मपुत्र नदी में दो नाव आपस में टकराकर डूबीं, 50 लोगों को बचाया गया,  70 लापता 

बीजेपी यूपी में 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने की कोशिश में है। इसी मकसद से पार्टी ने अपने चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। चुनावी दृष्टिकोण से पार्टी के कार्यक्रमों और बूथ स्तर पर चलने वाले अभियानों की रणनीति तय की जायेगी। यूपी व उत्तराखंड में पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। हालांकि, किसानों के विरोध के कारण सबसे अधिक बीजेपी को पंजाब में ही नुकसान हो सकता है बीजेपी इस बार अकाली दल से अलग होकर मैदान में उतरेगी।