BPSC TRE 3 : बिहार में फिर होगी 90 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 10 से 17 फरवरी तक भरे जायेंगे आवेदन
बिहार गवर्नमेंट ने एक बार फिर शिक्षकों की बंपर बहाली होगी। बीपीएससी की ओर से इसके लिए आवेदन मांगे जायेंगे।बीपीएससी ने बताया है कि शिक्षकों की तीसरे चरण की बहाली के लिए 10 से 17 फरवरी तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी।
- सात से 17 मार्च तक होगी परीक्षा
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने एक बार फिर शिक्षकों की बंपर बहाली होगी। बीपीएससी की ओर से इसके लिए आवेदन मांगे जायेंगे।बीपीएससी ने बताया है कि शिक्षकों की तीसरे चरण की बहाली के लिए 10 से 17 फरवरी तक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी।
यह भी पढ़ें:Bihar: JDU MLC राधाचरण सेठ के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 करोड़ की संपत्ति जब्त
थर्ड फेज में शिक्षकों की बहाली शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों के लिए की जायेगी। इस बहाली में चार श्रेणी के पदों पर शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। थर्ड फेज में सभी श्रेणियों में कुल मिलाकर लगभग 90 हजार सिक्षकों की बहाली होगी।
जिन श्रेणियों में होगी नियुक्ति
बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि थर्ड फेज में होने जा रही बहाली में प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के लिए नियुक्ति की जायेगी। बीपीएससी ने शिक्षकों की बहाली (टीआरई 3) के लिए परीक्षा मार्च महीने के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित की जायेगी। परीक्षा सात से 17 मार्च तक परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इसके बाद 25 मार्च से पहले टीआरई 3 का परिणाम (TRE 3) जारी करने का लक्ष्य रखा है।
अगस्त में होगा टीआरई 4 का आयोजन
बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि शिक्षकों की बहाली के क्रम में चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया भी इसी साल शुरू होगी। आयोग ने कहा है कि टीआरई 4 (TRE 4) का आयोजन अगस्त माह में किया जायेगा। जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in का इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती में कक्षा एक से 12वीं तक के टीचरों की भर्ती की जायेगी।
बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा, 'एससी-एसटी विभाग की अधियाचना बाद में आने के चलते उसे शिक्षा विभाग की वैकेंसी के साथ ही जोड़ दिया गया था। शिक्षा विभाग का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं आ रहा है इसलिए एससी-एसटी विभाग का भी नहीं आयेगा। ईबीसी बीसी वेलफेयर का सप्लीमेंट्री आ गया है। तो अब टीआरई 2.0 की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अगस्त में टीआरई 4.0 होगा। इससेपहलेमार्चमेंटीआरई 3.0 होगा। चूंकि सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा है इसलिए आप इसे सप्लीमेंट्री एग्जाम के तौर पर ले सकते हैं।'
अतुल प्रसाद नेकहा कि 22 से 24 मार्चके बीच तीसरेचरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। टीआरई-3 मेंसप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। बीपीएससी टीआरई 3.0 मेंनेगेटिव मार्किंग नहीं होगी क्योंकि अभ्यर्थी उसके लिए तैयार नहीं हैं। टीआरई मेंनेगेटिव मार्किंग रखनेका सोचा जाएगा, जब अभ्यर्थी पूरी तरीके सेबीपीएससी एग्जाम के तौर तरीके से वाकिफ हो जाएंगे । उन्होंनेकहा कि इस बार भी मल्टीपल रिजल्ट दिया जायेगा। टीआरई फेज दो की तरह ही फेज तीन में भी एक ही परीक्षा होगी। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। इसमें भाग एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग 2 सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी। भाग एक यानी भाषा पेपर क्वालिफाइंग विषय होगा। यह 30 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य अध्ययन 40 नंबर के 40 नंबर के होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 नंबर से 80 सवाल पूछे जायेंगे। भाषा में क्वालिफाइ करनेके बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी। मेन यह तीनों एक ही बुकलेट में होगा। तृतीय बिहार शिक्षक भर्ती ( TRE 3.0 ) मेंआवेदन की अंतिम तिथि ही पात्रता की कटऑफ डेट होगी। अगर इस डेट तक बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी का रिजल्ट (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) नहीं आता है तो आवेदन नहीं कर सकेंगे।
एसटीईटी कैंजडिडेट्स नाराज
अभ्यर्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी तक इस भर्ती के लिए पात्र होना है। ऐसेमेंबिहार एसटीईटी 2024 और प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु मार्च में होनेवाली टीआरई 3.O भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे। इसके चलते एसटीईटी कर रहे कैंडिडेट मायूस हैं।