भागलपुर: डीआइजी आवास के पास प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर मर्डर, मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी

भागलपुर में प्रापर्टी डीलर मुहम्मद रिजवान की क्रिमिनलों ने सोमवार की रात डीआइजी आवास के समीप गोली मारकर मर्डर कर दी है।

भागलपुर: डीआइजी आवास के पास प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर मर्डर, मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी

भागलपुर। प्रापर्टी डीलर मुहम्मद रिजवान की क्रिमिनलों ने सोमवार की रात डीआइजी आवास के समीप गोली मारकर मर्डर कर दी है। जिले के तातारपुर पुलिस स्टेशन एरिया के रिकाबगंज निवासी रिजवान रिकाबगंज निवासी मुहम्मद जलालुद्दीन का पुत्र था। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, सिटी एएसपी व बरारी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।
बरारी पुलिस रिजवान के भतीजे को लेकर खंजरपुर और मायागंज इलाके में दबिश दी है। रिजवान अपने भतीजे के साथ ही बरारी खंजरपुर स्थित एक व्यक्ति के यहां आया हुआ था। वहां से उसे फायर ऑफिस के समीप बुलाया गया। वहां पहले से घात लगाए क्रमिनलों ने रिजवान को नजदीक से गोली मार भाग निकले। प्रारंभिक छानबीन में घटना के पीछे लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। 

मांगी गई थी रंगदारी

रिजवान के भतीजे विक्की खान ने पुलिस को जानकारी दी है कि मोजाहिदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गुड़हटटा चौक इलाके में दो कट्ठा जमीन रिजवान ने 72 लाख में बेची थी। जमीन की कीमत और अधिक थी। उस मामले में रिजवान से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। उसने देने से इनकार कर दिया था।दवाब बढ़ने पर भतीजे के साथ 50 हजार रुपये लेकर खंजरपुर पहुंचा था।वैसे घटना में भतीजा भी शक के दायरे में आ गया है। पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि जमीन बिक्री में कमीशन के हिस्से नहीं देने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया हो।