Jharkhand : गिरिडीह में नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल, भारी मात्रा विस्फोटक बरामद, बंकर ध्वस्त
झरखंड में पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा के उपचुनाव से में नक्सलियों गड़बड़ी की प्लान को पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने पारसनाथ पर्वत के तलहटी एरिया में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने एक पुराने बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है।
गिरिडीह। झरखंड में पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा के उपचुनाव से में नक्सलियों गड़बड़ी की प्लान को पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस ने पारसनाथ पर्वत के तलहटी एरिया में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने एक पुराने बंकर को भी ध्वस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : CISF की BCCL में कांस्टेबल की नौकरी के नाम पर जालसाजी, दो युवक को मिला फर्जी Appointment लेटर
गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व एसपी दीपक कुमार शर्मा कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके लिए गमहरिया पहाड़ी के आसपास जंगल एरिया में भारी मात्रा में विस्फोटक जमा किया जा रहा है। सूचना के आलोक में गिरिडीह के एसपी ने टीम गठित कर बुधवार की देर रात से गमहरिया पहाड़ी के आसपास एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान खुखरा पुलिस स्टेशन एरिया के गमहरिया पहाड़ के पास एक बंकर पाया। इस में दो हजार लीटर की पानी टंकी से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला। इसमें से कोडेक्स वायर, कारतूस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, गन पाउडर, जीआई तार, सिंथेटिक समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी। पुलिस ने बंकर को ध्वस्त कर दिया। एसपी ने बताया कि नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस को सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों की योजना विफल हो गयी है। इस मामले में मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, पतिराम मांझी उर्फ अनल, अजय महतो, रणविजय महतो, साहेबराम मांझी, रामदयाल महतो समेत कई अन्य नक्सलियों के खिलाफ खुखरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है।
पुलिस द्वारा बरामद सामान
कोडेक्स वायर- 152 बंडल, जिंदा कारतूस 61, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1921 पीस, गन पाउडर 200 किलो ग्राम, जीआई तार 250 ग्राम, स्टील ट्रंक एक पीस, बिजली का तार 105 मीटर, सिंथेटिक बेल्ट 52 पीस, नाइट्रो बेंजिन लिक्विड सात बोतल, जीजेल एक पीस, कैमरा फ्लैश एक पीस, एसइएनजेल एक पीस, आयरन सीट चार पीस, जीपाइप छह पीस, एक्सप्लोसिस फीलर, हेक्सा ब्लेड 200 पीस, बैट्री बॉक्स चार पीस, पानी टंकी दो पीस।