बिहार: डीजीपी एसके सिंघल रात को पहुंचे हाजीपुर टाउन पुलिस स्टेशन, हवालात का भी किया निरीक्षण
बिहार की लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सख्तीी का असर भी दिखने लगा है। अब बिहार पुलिस के चीफ यानी डीजीपी एसके सिंघल भी रात को सड़कों पर निकल रहे हैं। डीजीपी शनिवार देर रात राजधानी पटना से निकलकर सीधे हाजीपुर पहुंच गए। डीजीपी वहां पुलिस की चौकसी का हाल जाना।
हाजीपुर। बिहार की लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सख्तीी का असर भी दिखने लगा है। अब बिहार पुलिस के चीफ यानी डीजीपी एसके सिंघल भी रात को सड़कों पर निकल रहे हैं। डीजीपी शनिवार देर रात राजधानी पटना से निकलकर सीधे हाजीपुर पहुंच गए। डीजीपी वहां पुलिस की चौकसी का हाल जाना। डीजीपी के साथ एडीजी ला एंड आर्डर जितेंद्र सिंह गंगवार भी थे।
बिहार के विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार अपरिहार्य : ललन सिंह
डीजीपी एसके सिंघल देर रात अचानक हाजीपुर टाउन पुलिस स्टेशन पहुंच निरीक्षण किया। डीजीपी के पहुंचते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। डीजीपी ने एसपी मनीष एसडीपीओ राघव दयाल नगर थाना अध्यक्ष सुबोध सिंह को कई दिशा निर्देश दिया।
डीजीपी ने महिला संतरी से पूछताछ की। पुलिस स्टेशन में जप्त गाड़ी की जानकारी ली। डीजीपी ने कहा कि पुलिस स्टेशन में साफ-सफाई पुलिस की व्यवस्था मैन पावर, गाड़ी की व्यवस्था, रिकॉर्ड मेंटेन समेत कई चीजें देखी गई है। उन्होंने कहा कि 2021 में मर्डर, रेप, बैंक लूट, एससी एसटी मामलों में कमी आई है। वहीं चोरी और लूट की घटना में बढ़ोतरी हुई है। डीजीपी ने कहा कि 2022 के शुरुआत के दो महीने में हत्या लूट डकैती की घटना में कमी हुई है।
डीजीपी ने कहा कि नगर थाने में आगे महिला पुलिस बल एवं पदाधिकारी एवं मैनपावर बढ़ेगा इसके लिए भवन का निर्माण कराया जायेएगा। उन्होंने कहा कि किस तरह से हम अच्छी से अच्छी पुलिसिंग कर सके पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर सके किस तरह से पब्लिक के सहयोग से क्राइम कंट्रोल कर सके उनकी समस्याओं का निपटारा कर सके इन सभी बातों पर पुलिस अफसरों के साथ चर्चा की गई। डीजीपी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि थाना अच्छी से अच्छी लोगों की सेवा कर सके। डीजीपी ने पुराने लंबित मामले में गिरफ्तारी कुर्की जब्ती कर मामले को निपटाने का निर्देश दिया।