बिहार:स्टेट में बीते 24 घंटे में मिले 14836 नये कोरोना पॉजिटिव,61 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। स्टेट में बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 14836 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में कोरोना से 61 लोगों की मौत हुई है।
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। स्टेट में बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 14836 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में कोरोना से 61 लोगों की मौत हुई है।
बिहार में एक्टिव पेसेंट की संख्या बढ़ कर एक लाख 13 हजार 479 हो गयी है। पटना सहित 10 जिलों में नये पॉजिटिवों की संख्या 500 से अधिक पायी गयी है।पटना में सर्वाधिक 2420 नये पॉजिटिव मिले हैं। वैशाली जिला में 857, पश्चिम चंपारण में 635, समस्तीपुर में 635, नालंदा में 671, शेखपुरा में 631, गया में 587, मुजफ्फरपुर में 574, कटिहार में 570 और सारण में 528 नये संक्रमित मिले हैं।
बेगूसराय में 477, औरंगाबाद में 444, मधुबनी में 385, मुंगेर में 380, भागलपुर में 373, सुपौल में 362, सहरसा में 359, पूर्णिया में 333, गोपालगंज में 305, जमुई में 281, खगड़िया में 273, मधेपुरा में 247, पूर्वी चंपारण में 224, किशनगंज में 221,सीतामढ़ी में 219, अररिया में 184, रोहतास में 174, दरभंगा में 164, अरवल में 143, नवादा में 129, कैमूर में 124, बांका में 122, शिवहर में 114, भोजपुर में 109, जहानाबाद में 105, बक्सर में 87 और लखीसराय में 80 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दूसरे स्टेट के 86 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं।