बिहार : कृषि  मंत्री सुधाकर सिंह बोले- अफसर-कर्मचारी घूस मांगे पैसा तो जूते से पीटिए, जो होगा मैं देख लूंगा

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि मेरे विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं,  उन्हें जल्द सुधारा जायेगा। अगर मेरे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसा मांगते हैं तो जूते से पीटिए। जो होगा मैं देख लूंगा।

बिहार : कृषि  मंत्री सुधाकर सिंह बोले- अफसर-कर्मचारी घूस मांगे पैसा तो जूते से पीटिए, जो होगा मैं देख लूंगा
  • जनता को दिया अपना मोबाइल नंबर 

कैमूर। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि मेरे विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं,  उन्हें जल्द सुधारा जायेगा। अगर मेरे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसा मांगते हैं तो जूते से पीटिए। जो होगा मैं देख लूंगा।

यह भी पढ़ें:गोवा: असहाय बेटी के लिए मजदूर पिता ने बनाया 'मां रोबोट', दिव्यांग बेटी को खाना खिलाने के लिए किया यह काम
उन्होंने कहा है कि विभाग के अधिकारी भ्रष्ट हैं,  उन्हें जल्द सुधारा जायेगा। बिहार का कृषि विभाग पहले से ही बिगड़ा हुआ है। कृषि मंत्री रविवार को कैमूर के भगवानपुर में आयोजित किसान गोष्ठी में अपने विभाग पिछली एनडीए सरकार के कार्यकलाप पर सवाल उठाए।
मौके पर किसानों ने अपनी समस्या से मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान किसानों ने मंत्री से कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाले विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा रिश्चत मांगने की शिकायत की। इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि जो भी कृषि विभाग का अधिकारी या कर्मी पैसा मांगता है तो उसको पकड़ कर जूता से पीटिए। जो होगा मैं देख लूंगा।
किसान की हर समस्या को समझता हूं'
कृषि मंत्री कहा कि सौ से अधिक किसान यह शिकायत कर रहे हैं तो मैंने क्या गलत कहा। किसानों ने कहा कि किसानों की उपजाई गई सब्जी, फल, धान, गेहूं आदि का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान अपने उत्पाद को औने-पौने दाम पर बिचौलियों के माध्यम से बेचने को मजबूर हैं। मंत्री ने सभी किसानों की समस्या को सुनने के बाद कहा कि मेरे मंत्री बने मात्र एक माह से कुछ दिन अधिक हुआ है। मैं किसान का बेटा हूं। किसान की हर समस्या को गंभीरता से जानता हूं।

कृषि मंत्री ने कहा कि डिजिटल खेती के विस्तार के लिए एक एप का निर्माण करा रहा हूं।एप के माध्यम से किसानों को सरकार से मिलने वाली हर सुविधा की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा की ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव करने की तकनीक लागू की जाएगी। खेतों में दवा छिड़काव करने वाले किसानों के शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। जिससे बचाव के लिए हमारी सरकार ड्रोन टेक्नोलाजी की व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर के धनगड़ा व अधौरा में किसानों के लिए मंडी खोली जाएगी। जहां किसान अपने उत्पाद को उचित मूल्य पर बेच सकेंगे।
किसानों को दिया अपना मोबाइल नंबर
सुधाकर सिंह ने कहा कि जिस जगह पर पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां 10 एकड़ से लेकर 15 एकड़ तक फलदार वृक्ष लगाएं। उससे भी किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। किसानों को मिलने वाली दो नंबर की बीज पर भी रोक लगाई जाएगी। मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए अपना मोबाइल नंबर 9431076005 खुले मंच से किसानों को दिया। कहा कि यदि किसानों को कृषि संबंधी किसी तरह की समस्या हो तो मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। मंत्री ने यह भी कहा कि मेरे पिताजी 80 प्रतिशत किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य पूर्व में ही कर चुके हैं। किए गए कार्य की नाला की सफाई मेरे द्वारा कराई जायेगी। 

इससे पहले 11 सितंबर को कैमूर जिले के ही चांद में आयोजित अभिनंदन समारोह में कृषि मंत्री ने कहा था कि विभाग के सभी लोग चोर हैं। यदि वह चोर हैं, तो मैं उनका सरदार हूं। इसको लेकर भी सरकार की किरकिरी हुई थी।