बिहार: पटना में लूटपाट के दौरान आर्मी जवान की गोली मारकर मर्डर

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल्स के पास क्रिमिनलों ने लूटपाट के दौरान सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर मर्डर कर दी। 

बिहार: पटना में लूटपाट के दौरान आर्मी जवान की गोली मारकर मर्डर
  • बेटे का एडमिशन कराने आया था आर्मी मैन

पटना। बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया के ओल्ड बायपास स्थित चंदन ऑटोमोबाइल्स के पास क्रिमिनलों ने लूटपाट के दौरान सेना के जवान बबलू कुमार की गोली मारकर मर्डर कर दी। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: जमशेदपुर में CBI अफसर बनकर बैंक आफ इंडिया में घुसे क्रिमिनल, 34 लाख कैश लूट ले गये
मूलत: राघोपुर के चांदपुरा गांव के निवासी बबलू सुबह  2.30 बजे बबलू कुमार चिड़ियांतर पुल के पास से गुजर रहे थे। पाटलिपुत्र स्टेशन की ओर बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोक लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उन्हें लूटपाट के इरादे से रोका और फिर जब बबलू कुमार ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें सिर पर गोली मार दी।मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि बबलू कुमार गुहाटी में तैनात थे। पटना में अपने बेटा का सेंट्रल स्कूल में एडमिशन करवाने आये थे।

परिजनों का कहना है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त बबलू कुमार पाटलिपुत्र से गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने बाइक से जा रहे थे। चंदन ऑटो सर्विसेज के पास बाइक सवार दो आदमी पीछे से आए और पटना स्टेशन का रास्ता पूछने लगे। गाड़ी धीमी होते ही बदमाशों ने जवान बबलू कुमार के सिर पर गोली मार दी। बाइक के पीछे बैठे हुए बबलू कुमार गोली लगते ही बाइक से गिर गए। बाइक चला रहा शख्स डर की वजह से वहां से आगे निकल गया।

बाइक पर बबलू को स्टेशन पर छोड़ने जा रहा शख्स जब बाइक घुमाकर वापस वहां पहुंचा तो देखा कि बबलू की गोली लगने से मौत हो चुकी है। इसके बाद बाइक चालक ने मोबाइल से उनके घर वाले को इस घटना की सूचना दी। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लूटपाट समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।