झारखंड: जमशेदपुर में CBI अफसर बनकर बैंक आफ इंडिया में घुसे क्रिमिनल, 34 लाख कैश लूट ले गये
जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया के मानगो ब्रांच में फिल्मी स्टाइल में सीबीआई अफसर बन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। क्रिमिनलों का दल बैंक से 34 लाख कैश लूट कर मेन गेट पर ताला लगाकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।
जमशेदपुर। जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया के मानगो ब्रांच में फिल्मी स्टाइल में सीबीआई अफसर बन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। क्रिमिनलों का दल बैंक से 34 लाख कैश लूट कर मेन गेट पर ताला लगाकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: रायगढ़ में श्रीवर्धन बंदरगाह के पास संदिग्ध बोट पर मिलीं तीन AK-47:पुलिस ने बुलेट्स के बॉक्स जब्त किए
सिद्धगोड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के के डिमना डिमना रोड के शंकोसाई रोड नंबर-5 स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में लूट की घटना हुई है। एसएसपी प्रभात कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी की मौजूदगी में बैंक में व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला गया है। मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के स्टाफ पर कस्टमर्स से पूछताछ की है।
बैंक में मौजूद एक महिला कस्टमर के अनुसार वहअपने हसबैंड के साथ बैंक पहुची। गेट पर दो लोग खड़े थे। गेट खोलकर अंदर कर दिया। मोबाइल देने को कहा। चुपचाप बैठ जाने की धमकी दी। खुद को सीबीआइ का अफसर बता रहे थे।सभी के हाथों में आर्म्स थे। बैंक से 15 मिनट में लूटपाट कर बैग लेकर निकल गये। लूट के बाद आर्म्स लहराते हुए चारों क्रिमिनल बाहर निकले। बैंक का शटर बाहर से लगाकर फरार हो गये।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
बैंक में मौजूद कस्टमर्स का कहना है कि चार की संख्या में आये नकाबपोश क्रिमिनलों ने ने खुद को सीबीआई अफसर बता कर अंदर उनका मोबाइल जमा करवा लिया। सभी के हाथों में आर्म्स थे। चारों बैंक काउंटर के अंदर घुस गये। कुछ देर बाद चारों एक झोला लेकर आर्म्स लहराते हुए बाहर निकले। बैंक के शटर को बाहर से बंद कर दिया। बाहर से ताला लगाने के बाद चारों नकाबपोश भाग निकले. इसके बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।