Bihar Assembly Elections 2020 :मुश्किलों की दौर से गुजर रहा देश, पीएम मोदी को चिंता नहीं: राहुल गांधी
बिहार विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज के प्रचार लिए कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी मंगलवार किशनगंज और कटिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन कैंडिडेट के लिए वोट मांगे।
- किशगनंज और कटिहार की चुनावी सभा में मोदी पर बरसे राहुल
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के थर्ड फेज के प्रचार लिए कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी मंगलवार किशनगंज और कटिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन कैंडिडेट के लिए वोट मांगे। चुनावी सभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि आज देश मुश्किलों की दौर से गुजर रहा है।देश के प्रधानमंत्री ने बोला 22 दिन की जंग है हम जीत लेंगे।
राहुल ने कहा कि पीएम ने कहा थाली बजाओ, मोबाइल फोन की लाइट जलाओ, लेकिन कोरोना बढ़ता गया। टीवी पर जब लाखों मजदूर बिना कोई सहारे, कोई मुंबई , दिल्ली, हम ने नरेंद्र मोदी से कहा उसको भोजन दीजिए लेकिन कुछ नहीं किये।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ट्रेन बंद करवा दी। हजारों किलोमीटर पैदल चल कर आये। तब मोदी व नीतीश ने मदद नहीं की आज वे हाथ जोड़ वोट मांगने आते है। शर्म भी नहीं आता है।
जब आप सड़क पर भूखे-प्यासे चल रहे थे तब मोदी और नीतीश ने आपकी मदद नहीं की
राहुल ने कहा कि जब आप सड़क पर भूखे-प्यासे चल रहे थे तब नरेंद्र मोदी जी और नीतीश जी ने आपकी मदद नहीं की। आज यही आपसे हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं। इतनी भी शर्म नहीं है इनमें। जब आपको जरूरत थी तब ये कहां थे? तब ये भारत के सबसे अमीर लोगों का टैक्स माफ कर रहे थे।राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है। बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है।
छत्तीसगढ़ में किसानों को एक क्विंटल धान के लिए मिलता है 2500 और बिहार में 700 रुपये
उन्होंने कहा कि कटिहार में पानी का कोई कमी है ,यहां हर साल बाढ़ आता है। कटिहार व बिहार के किसान को मक्का का उचित दाम नहीं मिल रहा है इसलिए बिहार के लोग मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे दिया क्या। जब उनसे युवा पूछता है रोजगार दो, तो नीतीश धमकी दे रहा है। जबकि पीएम और सीएम को जबाब देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान में दो हजार पांच सौ रुपये क्विंटल मिलते हैं तो यहाँ क्यों नहीं मिलता है। क्या गलती की है किसान की। वोट देकर गलती आपने किया है वोट कर सुधार करें। मोदी ने एमएसपी रद्द कर , दशहरे में पंजाब में नरेंद्र मोदी ,अम्बबानी अडानी जी को जलाया गया। आठ बजे रात्रि मोदी जी टीवी पर आए थे। पूरे देश को लाइन में खड़ी कर दी, उस लाइन में काले धन की लड़ाई में करोड़पति लाइन में क्यों नहीं था। गरीबो का सारा पाई
बिहार को लूटा व ठगा है मोदी और नीतीश ने
बिहार में गठबंधन की सरकार बनेगी, वह सरकार पूरे बिहार की सरकार होगी। गारंटी दे कर कह रहा हूं। यहां पर हर साल बाढ़ आती है नुकसान होती है। इससे बचाव के ठोस उपाय किये जायेंगे। मक्का के प्रोसैसिंग फैक्ट्री लगाएंगे। यहाँ के किसान दूसरे राज्यों में नहीं जायेगा। बढ़ा से निदान के लिए महानंदा पर काम करेंगे।अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है।राहुल गांधी की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ सबूत है बदलाव का: सुरजेवाला
इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किशनगंज, बिहार में राहुल गांधी की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ सबूत है बदलाव का। पीएम मोदी और उनकी B टीम न तरक़्क़ी को हरा पायेंगे, न बिहार को आगे बढ़ने से। रोज़गार, फसल की क़ीमत, उद्योग, बाढ़ पर नियंत्रण और भाईचारा जीतगा और भय तथा बंटवारा हारेगा।