बिहार: बीजेपी एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पश्चिम बंगाल चुनाव और कुंभ पर उठाए सवाल, पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि लोग कोरोना से खुद अपना बचाव करें। देश के राजनीतिक दलों को आम लोगों की नहीं, सिर्फ सत्ता की चिंता है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
- कहा- चुनाव के बाद पता चलेगा कि वोट के लालची नेताओं ने पश्चिम बंगाल की जनता का कितना नुकसान किया
पटना। बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी एमएलए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि लोग कोरोना से खुद अपना बचाव करें। देश के राजनीतिक दलों को आम लोगों की नहीं, सिर्फ सत्ता की चिंता है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना विस्फोट के दौर में पश्चिम बंगाल में अगर एक फेज में विधानसभा चुनाव हो जाता तो आम लोगों की जान बच सकती थी। लेकिन, सत्ता की लालच के चलते राजनीतिक दलों ने इस विकल्प का चयन नहीं किया।ज्ञानू ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव चल रहा है। कोरोना की जांच भी सही ढंग से नहीं हो रही है। चुनाव के बाद पता चलेगा कि वोट के लालची नेताओं ने पश्चिम बंगाल की जनता का कितना नुकसान किया।उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन भी रोका जा सकता था। राजनीतिक लाभ के लिए इस आयोजन को भी नहीं रोका गया।
कैबिनेट विस्तार के समय दी थी परिणाम भुगतने की धमकी
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका था। नीतीश कुमार की कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर वे काफी खफा थे। उन्हों्ने पार्टी पर सवर्णो की उपेक्षा का खुला आरोप लगाते हुए कहा था कि दो-दो डिप्टी सीएम में से Upper Caste को एक भी पद नहीं मिला। पार्टी पर सीनीयर एमएलए की अनदेखी का आरोप लगाकर अपने साथ 15 एमएलए के होने का दावा किया था। ज्ञानू ने कहा था कि समय आने पर फैसला होगा, बीजेपी गंभीर परिणाम भुगतेगी। उन्होंने हाल ही में महम्मादपुर सामूहिक मर्डर पर भी नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।