Bihar: भोजपुर पुलिस ने कई लूट कांडों का किया उद्भेदन ,चार क्रिमिनल अरेस्ट
बिहार में भोजपुर जिला पुलिस ने रविवार को अलग-अलग पुलिस स्टेशन एरिया में घटित में चार सीरियल लूटकांड की घटनाओं का खुलासा किया है।पुलिस ने गैंग में शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और सात कारतूस बरामद किया गया है।

- सीरियल लूटकांड को अंजाम देने वाले गैंग का मास्टरमाइंड संदीप भी पुलिस गिरफ्त में
- देसी पिस्टल, कट्टा और गोलियां बरामद
- घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी हुई जब्त।
- बैंक एवं फाइनेंस कर्मियों को टारगेट कर लूटपाट करता था गैंग
आरा। बिहार में भोजपुर जिला पुलिस ने रविवार को अलग-अलग पुलिस स्टेशन एरिया में घटित में चार सीरियल लूटकांड की घटनाओं का खुलासा किया है।पुलिस ने गैंग में शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और सात कारतूस बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: तालाब से नाबालिग का बॉडी बरामद, ग्रामीणों ने आरोपी को बांध कर पीटा
भोजपुर पुलिस की महत्वपूर्ण उलब्धि.....कई लूट कांडों का उद्भेदन ,चार लुटेरे दो हथियार तथा लूट के अन्य समान के साथ गिरफ्तार।
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) August 13, 2023
"भोजपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर"#HainTaiyaarHum@bihar_police@shahabad_police @IPRD_Bihar pic.twitter.com/S68JR2fc3k
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कोईलवर के छोटकी चंदा गांव निवासी संदीप कुमार, प्रदीन कुमार उर्फ पीएस सम्राट, मुफस्सिल थाना के रामपुर मिल्की निवासी चुन्नू पासवान एवं कोईलवर के छोटकी चंदा गांव निवासी पवन पासवान को अरेस्ट किया गया है। इसमें संदीप मुख्य मास्टर माइंड है। जबकि, चुन्नू पासवान लाइनर का काम किया था। कांड में संलिप्त एक क्रिमिनल मुकेश कुमार पूर्व में दूसरे कांड में जेल भेजा जा चुका है। जिसे उपरोक्त कांड में रिमांड किया जायेगा।कांड प्रयुक्त दो बाइक को जब्त किया गया है। छीना गया दो बैग एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी के अनुसार उपरोक्त गैंग बैंक एवं फाइनेंस कर्मियों को टारगेट कर लूटपाट करता था। उन्होंने बताया कि शाहपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बक्सर-पटना हाइवे पर बिलौंटी गांव क्रासिंग के समीप शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार आर्म्स गार्ड के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश प्रदीप व संदीप पुलिस देख भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, आर्म्स गार्ड की तत्परता से दोनों को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया गया। बाद में दोनों की निशानदेही पर चुन्नू पासवान एवं पावन पासवान को धर दबोचा गया।
पुलिस टीम में धोबहां ओपी प्रभारी सुशांत कुमार एवं गजरागंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य अफसर शामिल थे। पकड़ा गया चुन्नू पासवान कुछ कांडों में लाइनर एवं कुछ कांडों में सीधे संलिप्त रहा था। मुकेश कुमार को पूर्व में पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़ा था ,जो फिलहाल जेल में बंद है।
एक माह चार वारदात
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने दोस्त कोईलवर के छोटकी चंदा निवासी मुकेश कुमार के साथ मिलकर छह जुलाई को गजराजगंज के बामपाली के पास एक फाइनेंस कर्मी से 55 हजार कैश एवं टैब,11 जुलाई को बड़हरा के सेमरा बंधा पर बंधन बैंक स्टाफ से 80 हजार रुपये कैश,टैब, बैग , 20 जुलाई को धोबहां ओपी के पुरुषोत्तपुर मोड़ के पास से बंधन बैंक के स्टाफ से बैग समेत 65 हजार कैश एवं 28 जुलाई को शाहपुर के बीरपुर के समीप फाइनेंस बैंक के स्टाफ से एक लाख दो हजार कैश लूट लिए थे।