Jharkhand: तालाब से नाबालिग का बॉडी बरामद, ग्रामीणों ने आरोपी को बांध कर पीटा
झारखंड के बोकारो जिला के बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया स्थित कुर्मीडीह के केबिन टोला से पिछले नौ दिनों से गायब 17 वर्षीय अनुश्रवण उरांव का बॉडी रविवार को तालाब से बरामद किया गया। बॉडी छत विछत अवस्था में था। बॉडी मिलने के बाद इस मामले के मुख्य आरोपी जो उसी मोहल्ले का रहने वाला श्रवण कुमार है, उसे ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई कर दी।
- नौ दिनों से था लापता
बोकारो। झारखंड के बोकारो जिला के बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया स्थित कुर्मीडीह के केबिन टोला से पिछले नौ दिनों से गायब 17 वर्षीय अनुश्रवण उरांव का बॉडी रविवार को तालाब से बरामद किया गया। बॉडी छत विछत अवस्था में था। बॉडी मिलने के बाद इस मामले के मुख्य आरोपी जो उसी मोहल्ले का रहने वाला श्रवण कुमार है, उसे ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: साहिबगंज में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस को पिटाई की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आरोपी को बेहोशी की हालत में लोगों से छुड़ाकर थाने भिजवाया। जिसका इलाज पुलिस करवा रही है।मौके पर पहुंचे चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और डीएसपी मुकेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी बात कही।
पीड़ित परिजन आरोपी पर नाबालिक को मारकर उसके अंग को बेचने का आरोप लगा रहे हैं।एसडीएम पीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि यह मामला जघन्य अपराध से संबंधित प्रतीत हो रहा है। अगर मृतक का अंग बेचने का मामला सामने आता है तो इस पर बड़ी कार्रवाई दूसरे प्रदेशों में भी की जाएगी।
घटना की सूचना पर पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। आरोप है कि नौ दिन पूर्व आरोपी राजमिस्त्री श्रवण ने ही घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन भी दर्ज कराई थी, लेकिन आज उसका क्षतविक्षत बॉडी तालाब में पाया गया।