बिहार: दानापुर के सीओ और हुसैनगंज की बीडीओ की कोरोना संक्रमण से मौत
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे हैं। बच्चेो और युवाओं में संक्रमण का दर तेजी से बढ़ रहा है। दानापुर के सीओ और हुसैनगंज की बीडीओ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है।
पटना। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के चपेट में हर उम्र के लोग आ रहे हैं। बच्चेो और युवाओं में संक्रमण का दर तेजी से बढ़ रहा है। दानापुर के सीओ और हुसैनगंज की बीडीओ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है।
सिवान के हुसैनगंज में के बीडीओ मनीषा प्रसाद का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वे नालंदा जिले के हरनौत से ट्रांसफर के बाद मे हाल में यहां ज्वाइन की थीं। उनका इलाज पटना के एक हॉस्पीटल में चल रहा था। पटना जिले के दानापुर के CO विद्या नंदराय का शनिवार की सुबह कोरोना से निधन हो गया।कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हेंब दानापुर के ही हाईटेक हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले अरवल के डीएम रह चुके स्वाहस्थ्नय विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की भी कोरोना से मौत हो गयी थी।
हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने बताया है कि स्टेट में कोरोना जांच का आंकड़ा दो करोड़ 57 लाख से ज्यादा हो गया है। कुल दो करोड़ 57 लाख 51 हजार 146 लोगों की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को चौबीस घंटे में एक लाख आठ हजार 147 लोगों की जांच की गई। स्टेट 24 घंटे में 6067 मरीज स्वयस्थ हुए। रिकवरी दर 79.28 परसेंट है। स्वस्थ मरीजों का कुल आंकड़ा तीन लाख 12 है। वर्तमान में एक्टिव मरीज 76419 हैं।
स्टेट स्वास्थ्य निदेशालय ने आमजन के लिए सलाह दी है। स्वावस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसे ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे संक्रमित जिनमें बुखार, गले में खराश, नाक बहना, शरीर एवं सिरदर्द, थकान, पेट में मरोड़, दस्त, स्वाद एवं सूंघने की क्षमता में कमी के लक्षण हों। श्वसन दर 24 प्रति मिनट से कम होना एवं सांस लेने में दिक्कत नहीं होना जैसे लक्षण हो तों होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में कुछ दवाएं ली जा सकती हैं। इसमें बताया गया कि पारासिटामोल टेबलेट (आवश्यकतानुसार), डॉक्सिसाइक्लाकइन (Doxycycline) 100 एमजी दो बार पांच दिनों तक लें। हालांकि यह टैबलेट गर्भवती, प्रसूता या 12 वर्ष से कम आयु के बच्चोंब को नहीं देना है। अजीथ्रोमाइसिन 500 एमजी दिन में एक बार पांच दिनों तक लेना है। विटामिन सी 500 एमजी टैबलेट दो बार दस दिनों तक, बी कांप्लेक्स रात में एक बार दस दिनों तक, जिंक 50 एमजी एक टैबलेट दस दिनों तक लेना है। इसके अलावा Ivermectin डॉक्टर की सलाह के अनुसार। इस दौरान खानपान सामान्य रखें। शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। दिन में दो बार भाप लें और नमक युक्त पानी से गलाला करें।