बिहार: नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार कै कैबिनेट विस्तार 16 अगस्त को
बिहार में नीतीश कैबिनेट का मंगलवार 16 अगस्त को विस्तार होगा। महागठबंधन ने संभावित मिनिस्टर्स के नाम लगभग तय कर लिये हैं। कैबिनेट में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक होगी। उसे पिछले कैबिनेट में बीजेपी कोटे के ही अधिसंख्य डिपार्टमेंट मिलेंगे।
- RJD को 17, IDU को 13, कांग्रेस को तीन, हम को एक, निर्दलीय को एक मिनिस्टर पोस्ट मिलेगा
पटना। बिहार में नीतीश कैबिनेट का मंगलवार 16 अगस्त को विस्तार होगा। महागठबंधन ने संभावित मिनिस्टर्स के नाम लगभग तय कर लिये हैं। कैबिनेट में आरजेडी की हिस्सेदारी अधिक होगी। उसे पिछले कैबिनेट में बीजेपी कोटे के ही अधिसंख्य डिपार्टमेंट मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:बिहार पुलिस को स्वतंत्रता दिवस पर मिले 26 मेडल, ADG नैयर हसनैन खान को प्रसिडेंट का पुलिस मेडल
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनसे संभावित नाम पर चर्चा की। सरकार गठन को लेकर भी उनके बीच विस्तार से बात हुई। इसके पहले तेजस्वी ने जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह और सीनीयर लीडर बिजेन्द्र यादव से भी मुलाकात की। नीतीश कैबिनेट के सभी मिनिस्टर्स की शपथ एक साथ नहीं होगी। कुछ मिनिस्टर्स की शपथ मंगलवार को होगी। तय फार्मूले के तहत आरजेडी को 17, जेडीयू को 13, कांग्रेस को तीन, हम को एक, निर्दलीय को एक मिनिस्टर पोस्ट पद मिलना लगभग तय है।
शिक्षा, ग्रामीण कार्य समेत कुछ विभाग आरजेडी के कोटे में जबकि वित्त जेडीयू के पास जा सकता है। जेडीयू के कुछ पुराने मिनिस्टर्स के ड्रॉप किये जाने की भी संभावना है। उपेन्द्र कुशवाहा समेत कई नये चेहरों को जगह मिल सकती है।जेडीयू एमएलए विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार होगा। संभावित मिनिस्टर्स के नाम पर चर्चा चल रही है। किसी को हटाने या नये लोगों को शामिल करने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। महागठबंधन नेता मिलकर इसे तय करेंगे। वहीं, कांग्रेस के बिहार नये मिनिस्टर्स मंत्रियों की शपथ होगी। नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस के तीन मिनिस्टर शामिल होंगे।
जेडीयू के सीनीयर लीडर के साथ सीएम ने की बैठक
सीएम नीतीश कुमार रविवार को अपने सीनीयर सहयोगियों के साथ बैठे। उन्होंने उनसे भावी सरकार के स्वरूप को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक में ललन सिंह, बिजेन्द्र यादव, विजय चौधरी उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद सभापति को लेकर भी चर्चा हुई।
कैबिनेट में शामिल होनेवाले संभावित एमएलए
आरजेडी: तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत, समीर कुमार महासेठ, अनिता देवी, ललित यादव, ऋषि कुमार, सुरेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह, शमीम अहमद, रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन।
जेडीयू: विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, श्रवण कुमार, संजय झा, अशोक कुमार चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार, शीला मंडल।
कांग्रेस: अजीत शर्मा, राजेश राम, शकील अहमद, मदन मोहन झा
हम: संतोष सुमन
निर्दलीय: सुमित कुमार सिंह