बिहारः उपचुनाव में चिराग के कैंडडेट एक को हजार वोट भी नहीं मिलेगा, एलजेपी एनडीए के साथ: पारस

सेंट्रल  खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चुनाव आयोग द्वारा लोजपा के चुनाव चिह्न को जब्त करने को सही बताया। उन्होने दावा किया कि लोजपा हमारी है और रहेगी। तानशाह बनकर चिराग ने पार्टी को खत्म कर दिया। मैंने उसे जीवित किया। 

बिहारः उपचुनाव में चिराग के कैंडडेट एक को हजार वोट भी नहीं मिलेगा, एलजेपी एनडीए के साथ: पारस
  • रामविलास की पुण्यतिथि में आने के लिए नीतीश को दिया निमंत्रण
  • चिराग ने पार्टी को खत्म कर दिया था मैंने उसे जीवित किया
  • लोजपा हमारी है और हमारी रहेगी

पटना। सेंट्रल  खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चुनाव आयोग द्वारा लोजपा के चुनाव चिह्न को जब्त करने को सही बताया। उन्होने दावा किया कि लोजपा हमारी है और रहेगी। तानशाह बनकर चिराग ने पार्टी को खत्म कर दिया। मैंने उसे जीवित किया। 

सीतामढ़ी: नानपुर में मुखिया समर्थकों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 
एलजेपी ऑफिस में मीडिया से बातचीत में पारस ने कहा कि नेशनल प्रसिडेंट  होते हुए भी चिराग किसी से मिलते नहीं थे। पार्टी के लोगों को भी महीना भर इंतजार कराते थे। पारस ने कहा कि पार्टी पर उनका हक है। दो तिहाई बहुमत उनके पास है। अब चुनाव आयोग को चिराग यह बतायें कि उनकी पार्टी कौन होगी और चुनाव चिह्न क्या होगा?

उपचुनाव के लिए चिराग को तो कैंडिडेट ही नहीं मिल रहे

पारस ने कहा कि कुशेश्वरस्थान व तारापुर में जेडीयू कैंडिडेट के पक्ष में वे पूरी ताकत से प्रचार करेंगे। चिराग को तो दोनों सीट के लिए कैंडिडेट ही नहीं मिल रहे, अगर मिल भी गये तो उनको एक हजार भी वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि जेडीयू कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करने हेतु दो एमपी के नेतृत्व में नौ-नौ लोगों की टीम बनाई गई है। एमपी प्रिंस राज को कुशेश्वरस्थान और एमपी चंदन सिंह को तारापुर विधानसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है।

रामविलास की पुण्यतिथि में गवर्नर व सीएम समेत कई दिग्गज जुटेंगे

पशुपति कुमार पारस ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार से जेडीयू प्रसिडेंट ललन सिंह की मौजूदगी में मुलाकात की। उन्हों आठ अक्टूबर को लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि समारोह में आमंत्रित किया। पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि गवर्नर फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद तथा रेणु देवी, एक्स सीएम जीतन राम मांझी, मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात कर समारोह में आमंत्रित किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी दलों के प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है।