बिहार: कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान विधासभा सीट के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, पार्टी ने उतारी फौज
बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस अपने ही सहयोगी दल आरजेडी को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि यह लिस्ट केवल कुशेश्वरस्थान सीट के लिए है, जबकि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार तारापुर सीट के लिए भी उतार रखा है। कांग्रेस की लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों में कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी शामिल हैं।
- लालू और तेजस्वी को जवाब देंगे कन्हैया समेत अन्य लीडर
पटना। बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस अपने ही सहयोगी दल आरजेडी को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि यह लिस्ट केवल कुशेश्वरस्थान सीट के लिए है, जबकि कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार तारापुर सीट के लिए भी उतार रखा है। कांग्रेस की लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों में कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी शामिल हैं।
सलमान खान की Antim 26 नवंबर को होगी रिलीज डेट का किया ऐलान, धमाकेदार टीजर भी किया रिलीज
कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा, मीरा कुमार, कीर्ति आजाद, इमरान प्रतापगढ़ी, तारिक अनवर, भक्त चरण दास, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डा. शकील अहमद, डा. अखिलेश सिंह, डा. मोहम्मद जावेद, डा. अनिल शर्मा, अवधेश सिंह, डा. शकील अहमद खान, प्रेमचंद मिश्रा, जिग्नेश मेवानी, शकीलउज्जमां अंसारी के नाम भी शामिल हैं।
जेडीयू के साथ ही आरजेडी का भी सामना करेगी कांग्रेस
कुशेश्वरस्थान सीट पर 2020 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन में रहते हुए महागठबंधन के सहयोग से कांग्रेस ने लड़ा था। इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट पराजित हो गये थे। यहांजदयू के शशिभूषण हजारी चुनाव जीते थे। उनके निधन के बाद यहां उप चुनाव कराया जा रहा है। इस बार आरजेडी ने यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने की बजाय खुद ही अपना कैंडिडेट उतार दिया है। आरजेडी के इस कदम से नाराज कांग्रेस ने भी यहां दावेदारी नहीं छोड़ी है। अब कांग्रेस यहां जदयू के साथ ही राजद का भी सामना करने के लिए तैयार है।
कुशेश्वरस्थान सीट के लिए उप चुनाव में राजद की ओर से तेजस्वी यादव और लालू यादव के जवाब में स्टार प्रचारकों की भारी-भरकम फौज उतारने का एलान किया है। लालू और तेजस्वी को कांग्रेस की ओर से कन्हैया समेत अन्य लीडर जवाब देंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जेएनयू छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके साथ जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।