Bihar : औरंगाबाद में चेन लूटकर भाग रहे क्रिमिनलों ने BJP एमपी पर तानी पिस्टल, पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा
बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण पुलिस स्चेशन एरिया अंतर्गत जीटी रोड बरुआ पुल के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने महिला से चेन लूट लिये। भाग रहे क्रिमिनलोंका सामना औरंगाबाद के बीजेपी एमपी सुशील कुमार सिंह से हो गया। एमपी के बॉडीगार्ड व स्कॉट गार्ड ने तीनों लुटेरों को खदेड़कर बर्डी गांव के पास से दबोच लिया है।
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण पुलिस स्चेशन एरिया अंतर्गत जीटी रोड बरुआ पुल के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने महिला से चेन लूट लिये। भाग रहे क्रिमिनलोंका सामना औरंगाबाद के बीजेपी एमपी सुशील कुमार सिंह से हो गया। एमपी के बॉडीगार्ड व स्कॉट गार्ड ने तीनों लुटेरों को खदेड़कर बर्डी गांव के पास से दबोच लिया है।
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में रोहतास जिले के अंकोढीगोला पुलिस स्टेशन एरिया के बांक गांव निवासी चिंटू कुमार पिता रामाशंकर सिंह, इसी गांव केआनंद कुमार ठाकुर पिता सुनील ठाकुर और डेहरी के ईदगाह मोहल्ला निवासी बीरु यादव पिता भगवान यादव शामिल हैं। इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक, महिला से लूटा गया सोने का चेन और मोबाइल बरामद किया गया है। बारुण पुलिस स्टेशन की पुलिस क्रिमिनलों से पूछताछ कर रही है।
एमपी पर क्रिमिनलों ने पिस्टल तान दी
एमपी सुशील कुमार सिंह सासाराम जेल में बंद एक्स एमएलए जवाहर प्रसाद और दावत गांव निवासी मनोज सिंह से मिलकर औरंगाबाद लौट रहे थे। जीटी रोड पर बरुआ पुल के पास लूटे जाने के बाद महिला रो रही थी।महिला ने एमपी को घटना की जानकारी दी कि। एमपी ने ने बाइक से भाग रहे क्रिमिनलों का पीछा करना शुरू किया। पीछा करने के दौरान जीटी रोड पर लुटेरों की बाइक से जैसे ही एमपी की वाहन सटी तो क्रिमिनलों ने पिस्टल तान दी।क्रिमिनलों ने क्रिमिनलों पर दो बार पिस्टल तानकर डराने की कोशिश की। एमपी के साथ चल रहे बॉडीगार्ड व पुलिस जवानों ने क्रिमिनलों पीछा करना नहीं छोड़ा। भागने के दौरान क्रिमिनल का दल ने जीटी रोड पर एक लेन से दूसरे लेन पर जाने के दौरान गिर गया। गिरने के बाद बाइक छोड़ भागने लगे। इसके बाद पीछा करते हुए एमपी व उनके बॉडीगार्ड के द्वारा बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के बर्डी गांव के पास बधार से तीनों क्रिमिनलों को पकड़ा गया। इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही बारुण पुलिस स्टेशन की पुलिस भी पहुंच गई।
दिनदहाड़े महिला से लूट की घटना जंगल राज का नमूना
एमपी के द्वारा सोने की चेन की मांग करने पर लुटेरों की निशानदेही पर जहां बाइक से गिरे थे वहां से चेन को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि तीनों लुटेरों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि लुटेरों के पास से दो आर्म्स, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया है।एमपी ने कहा कि लूट की घटना का ऐसा सफल राजफाश कम ही होता है, जिस महिला से चेन लूटा गया वह बरामद हो गया।घटना में शामिल सभी लुटेरे पकड़े गये। लूट में प्रयुक्त बाइक और लुटेरों के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुआ। अब एसपी को चाहिए कि तीनों लुटेरों को शीघ्र सजा दिलाएं।एमपी ने कहा कि यह बिहार में गिरती लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए का प्रमाण है। जीटी रोड पर दिनदहाड़े महिला से लूट की घटना जंगल राज का नमूना है।
डेहरी से पीछा कर रहे थे लुटेरे
लूट की शिकार हुई महिला बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के सिरिस गांव निवासी सरिता देवी पति राजेश गुप्ता है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह जमुहार मेडिकल कॉलेज से अपने फुआ को देखकर वापस घर लौट रही थी। साथ में भाई थे। जैसे ही जीटी रोड बरुआ पुल के पास पहुंची कि आर्म्स से लैस तीन लुटेरों ने रोककर पास रहे नगदी और सोने की चेन लूट ली। तीनों क्रिमिनल डेहरी से पीछा कर रहे थे।
क्रिमिनलों ने कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी
पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों ने जीटी रोड पर लूट की अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के समक्ष पूछताछ में लूट में शामिल रहने वाले अन्य साथियों के बारे में बताया है।