Tihar Jail Tillu Tajpuria Murder Case : मर चुके टिल्लू को मारते रहे बदमाश, सुनील को छोड़ पीछे हट गये पुलिसकर्मी
देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल के भीतर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की मर्डर का एक और वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। सेंट्रल जेल नंबर आठ के वार्ड नंबर पांच का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में जहां पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में बदमाश टिल्लू को सूए से गोदते नजर आये थे। वहीं दूसरे वीडियो में लगभग 10 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आरोपित बेसुध टिल्लू पर वार करते दिख रहे हैं।
- जेल से एक और वीडियो आया सामने
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल के भीतर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की मर्डर का एक और वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। सेंट्रल जेल नंबर आठ के वार्ड नंबर पांच का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में जहां पुलिसकर्मियों की गैर मौजूदगी में बदमाश टिल्लू को सूए से गोदते नजर आये थे। वहीं दूसरे वीडियो में लगभग 10 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आरोपित बेसुध टिल्लू पर वार करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:IPL 2023 RR vs GT : गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया
वीडियो में से ऐसा लग रहा है कि आरोपितों को रोकने व कंट्रोल करने के बजाय तमिलनाडु पुलिस के जवान व जेलकर्मियों को खुद अपनी जान का डर सता रहा है। वीडियो से साफ साफ लग रहा है कि आरोपितों पर किसी का कोई कंट्रोल नहीं था।पुलिसकर्मियों ने बेसुध टिल्लू को वार्ड से बाहर ले जाने के बजाय उसे गेट के सामने ही रख दिया। पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।
गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में आरोपित जहां पहली मंजिल से रस्सी से कूदकर नीचे उतरते और टिल्लू को सेल से बाहर निकालकर वार करते नजर आ रहे थे। वहीं दूसरे वीडियो में इसके बाद का घटनाक्रम है। इस वीडियो में वार्ड के आंगन से टिल्लू को तमिलनाडु पुलिस के जवान उठाकर वार्ड से दरवाजे से बाहर निकाल रहे हैं। यहां एक कॉरिडोर से दूसरे दरवाजे के रास्ते टिल्लू को लेकर बाहर निकालना था। दोनों कॉरिडोर के बीच एक दरवाजा आता है। इस दरवाजे पर योगेश, दीपक, रियाज व राजेश पहले से मौजूद थे। यहां एक बार फिर योगेश व दीपक ने सुरक्षाकर्मियों का रास्ता रोका और टिल्लू पर वार करना शुरू कर दिए। इस दौरान तमिलनाडु पुलिस के जवान मूकदर्शक रहे। एक-दो लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था।
गोगी गैंग से जुड़े कैदियों ने ताबड़तोड़ वार कर टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया
इससे पहले गुरुवार को आये एक वीडियो में दिखा था कि किस तरह गोगी गैंग से जुड़े कैदियों ने ताबड़तोड़ वार कर टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया था। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है की दीपक ,योगेश ,रियाज और राजेश किस तरह बेखौफ होकर टिल्लू पर प्रहार कर रहे हैं। कोई लात मारता है तो कोई टिल्लू के बॉडी पर मुक्के से वार करता है। पूरे घटनाक्रम के दौरान अधिकतर पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े रहते हैं। कहा जा रहा है कि तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की मर्डर की जानकारी मिलने के बाद जेल नंबर आठ के उप अधीक्षक को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद वह वहां नहीं पहुंचे।
गोगी गैंग से जुड़े कैदियों ने ताबड़तोड़ वार कर टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया
जेल सोर्सेज का कहना है कि थोड़ी दूरी पर तैनात थे टीएपपी के जवान, लेकिन किसी ने भी घटना होने पर अलार्म नहीं बजाया। तिहाड़ जेल में पिछले मंगलवार दो मई को को कुख्यात गैंगस्टर सुनील उर्फटिल्लू ताजपुरिया की मर्डर कर दी गई थी। इसका वीडियो गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपियों को टिल्लू की मर्डर करते देखा जा सकता है। बदमाश टिल्लू को तब तक मारते रहे, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई। टिल्लूके साथ वाले वार्ड में मंजीत, सोनू दारियापुर सहित आधा दर्जन से ज्यादा गैंगस्टर बंद हैं, लेकिन जेल का एक भी कर्मी सुरक्षा के लिए वहां मौजूद नहीं था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बदमाश ऊपरी मंजिल से चादर के सहारे नीचे कूदते हैं। इसके बाद टिल्लू को उसके वार्ड से खींचकर बाहर लाते हैं। फिर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार करके उसकी मर्डर कर दी जाती है। सभी आरोपी उस पर तब तक प्रहार करते हैं जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती।मामले में अभी तक कुल आठ जेल कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमें तीन असिस्टेंड सुप्रीटेंटेड भी शामिल हैं।