बिहार: औरंगाबाद में रसोई घर में सिलेंडर फटा, हादसे में 34 लोग घायल

बिहार के औरंगाबाद जिले में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की अलसुबह एलपीजी सिलेंडर में विस्‍फोट होने से लगभग 34 लोग घायल हो गये हैं।  छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान हादसा हो गया है।

बिहार: औरंगाबाद में रसोई घर में सिलेंडर फटा, हादसे में 34 लोग घायल

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की अलसुबह एलपीजी सिलेंडर में विस्‍फोट होने से लगभग 34 लोग घायल हो गये हैं।  छठ पूजा का प्रसाद बनाने के दौरान हादसा हो गया है।

यह भी पढ़ें:Chhat Puja 2022: धनबाद टाउन में 30 और 31 अक्टूबर को भारी वाहनों की नो इंट्री

मदद के लिए पहुंचे लोग भी जख्मी

घायलों में आम नागरिक और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घर मे फैली आग पर अग्निशमन टीम के द्वारा काबू पा लिया गया है।बताया जाता है कि अनिल गोस्‍वामी के घर में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई थी। सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। इसी बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। सिलेंडर विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी समेत 34 नागरिक घायल हो गये।

घायलों में पुलिसकर्मी मो. मोजीम, अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद रावत, प्रीति कुमारी, नगर परिषद के चैयरमैन प्रत्याशी अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया, गया ज्वेलर्स के मालिक पंकज वर्मा, मिराज आलम, मो. बिट्टू, सोनू कुमार, मोनू कुमार, महेंद्र साव, आरएन गोस्वामी, सुदर्शन कुमार, मो. नईम, राज कुमार, प्रभात कुमार, मो. शाहनवाज, शाहनवाज कुरैशी, छोटू आलम, मो. असलम, मो. नेजाम, अमित कुमार, सुदर्शन कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मो. साबिर, मो. अरबाज, छोटू आलम शामिल हैं। इनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया।

 गंभीर रुप से घायल दो दर्जन को बाहर रेफर किया

गंभीर रूप से घायल दो दर्जन को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। 14 की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जाती है। पंकज वर्मा समेत कई अन्य लोगों का इलाज प्रा‍इवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जाता है कि अनिल गोस्वामी के घर छठ का प्रसाद बन रहा था। गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई।औरंगाबाद  शहर के शाहगंज तेली मोहल्ला में शनिवार की सुबह लगभग ढाई बजे रसोई गैस का रिसाव होने से अनिल गोस्वामी के घर और दुकान में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। मकान के नीचे दुकान था और ऊपर घर के परिवार के लोग रहते हैं। छठ पर्व का प्रसाद (टिकरी) बनाने के दौरान सिलेंडर के पाइप से गैस का रिसाव हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से घर में फैल गया। महिलाएं तो किसी तरह बाहर निकल गई पर घर मालिक अनिल, उनका पुत्र आर्यन गोस्वामी और भतीजा अनूप गोस्वामी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। जिसमें सभी झुलस गये।

दिखा साम्प्रदायिक सौहार्द

बाहर निकली महिलाएं शोर मचाते हुए रोने व चिल्लाने लगी तो मोहल्ले के लोग दौड़कर पहुंचे। मोहल्ले में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी दौड़े पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गये। सूचना के बाद टाउन  पुलिस स्टेशन से पहुंचे करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी भी आग को बुझाने में लग गए तभी घर और नीचे दुकान में आग के फैल जाने से अंदर रहे सिलेंडर, बैट्री और फ्रिज विस्फोट करने लगे। सिलेंडर के विस्फोट होने के बाद जो भी आग बुझाने में लगे थे सभी चपेट में आ गए। आग हवा में फैल गई।

 पतली गली होने के कारण परेशानी

राहत व बचाव करने वाले पुलिसकर्मी और नागरिक भागने लगे और पीछे से आग उनके शरीर में पकड़ ले रही थी। बदन में आग पकड़ने के बाद नागरिक अपने शरीर के कपड़े भी खोलकर फेंकने लगे। जिसके बदन में आग पकड़ रही थी रोते चिल्लाते भाग रहे थे। घर के पास मोहल्ले की संकीर्ण गली होने के कारण लोग तुरंत बाहर नहीं भाग सके जिस कारण पांच पुलिसकर्मी समेत 34 लोग आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। मोहल्ले के नागरिकों ने बताया कि आग लगने के बाद जब सिलेंडर तेज धमाके के साथ विस्फोट किया तो पास के घरों में भी कंपन हुआ। सभी का घर एक दूसरे से सटा है जिसके कारण पास के घरों में रहने वाले कुछ लोग छतों के ऊपर भागे तो कुछ लोग बाहर निकलकर भागे।