Bihar: DG शोभा अहोतकर ने IG विकास वैभव को किया शोकॉज, पूछा- इस तरह से पोस्ट करना सर्विस कोड का उल्लंघन 

होमगार्ड एंड फायर सर्विस के डीजी शोभा अहोतकर ने IG को विकास वैभव को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया क्या वो IPS सर्विस का उल्लंघन नहीं है। विकास वैभव ने मौखिक रूप से बताया है कि मैंने डिपार्टमेंट से 60 दिन की छुट्टी की मांग की है, लेकिन उसे मंजूर नहीं किया गया।

Bihar: DG शोभा अहोतकर ने  IG विकास वैभव को किया शोकॉज, पूछा- इस तरह से पोस्ट करना सर्विस कोड का उल्लंघन 

पटना। होमगार्ड एंड फायर सर्विस के डीजी शोभा अहोतकर ने IG को विकास वैभव को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया क्या वो IPS सर्विस का उल्लंघन नहीं है। विकास वैभव ने मौखिक रूप से बताया है कि मैंने डिपार्टमेंट से 60 दिन की छुट्टी की मांग की है, लेकिन उसे मंजूर नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें:Bihar: उपेंद्र कुशवाहा पर नीतीश कुमार का तंज, बोले-लगता है उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया, जहां जाना चाहे जाएं

होमगार्ड एंड फायर सर्विस डीजी की तरफ से 9 फरवरी देर शाम यह नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस का जवाब 24 घंटे के अंदर वैभव विकास को देना होगा। उल्लेखनीय है कि होमगार्ड एंड फायर सर्विस के आईजी वैभव विकास ने ट्विटर पर लिखा था कि डीजी मैडम से गालियां सुन रहा हूं। डीजी मैडम उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग करती हैं।  गाली गलौज करती हैं। विकास वैभव नेअपना ट्वीट तो डिलीट कर लिया लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है।

आईजी के खिलाफ डिपार्टमेंटल  प्रोसिडिंग की तैयारी
अब डीजी की ओर से आईजी को शोकॉज नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। डीजी ने आईजी विकास वैभव द्वारा लगाये गये आरोपों को लेकर अब डिपार्टमेंटल  प्रोसिडिंग की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर पहले विकास वैभव के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। विकास वैभव ने अपने ट्वीट में ये दावा किया था कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें गाली सुनाती हैं। इस गाली-गलौज से वो तंग आ चुके हैं। विकास वैभव ने लिखा कि इसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है।

अखिल भारतीय सेवा संघ आचार नियमावली का उल्लंघन
आईजी की ओर से किये गये ट्वीट को सीनियर अफसर की छवि धूमिल करने से लेकर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और नियम के खिलाफ जानेवाला कदम  बताया गया है। डीजी की ओर से भेजे गये शोकॉज नोटिस में लिखा गया है कि ये साफ है कि आप विभागीय बैठकों की भी रिकॉर्डिंग करते हैं। यह ऑफिसियल सेक्रेट एक्ट का उल्लंघन है।विकास वैभव को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देते हुए पूछा गया है कि आखिर आपके खिलाफ राज्य सरकार को अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा क्यों नहीं की जाए। शोकॉज का जबाव मांगते हुए लिखा गया है कि आपने सोशल मीडिया पर आपने वरीय पदाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। आपका यह काम अखिल भारतीय सेवा संघ आचार नियमावली के खिलाफ है।
24 घंटे के अंदर दें जवाब 
शोकॉज में लिखा गया कि वायरल मैसेज में आपके द्वारा रिकॉर्डिंग किए जाने की बात को पब्लिक डोमेन में लाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा कार्यालय की बैठकों में होने वाली चर्चाओं की रिकॉर्डिंग की जाती है, ये आपकी गलत मंशा को दर्शाता है। यह ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के सुसंग प्रावधानों का भी उल्लंघन है। आपका आचरण एक वरीय पुलिस पदाधिकारी के आचरण के लिए सही नहीं है। आईजी विकास वैभव से  24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

जानकार सोर्सेज के अनुसार, देर रात तक आइजी का जवाब नहीं मिल सका है। वह पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए पहले से स्वीकृत छुट्टी पर हैं। डीजी शोभा ओहटकर के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नौ फरवरी की सुबह से इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, व्हाट्सएप आदि पर आपके ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल हो रहा है।नोटिस में कहा गया है कि ट्वीट में आपके द्वारा लिखा गया है कि आप डीजी रैंक की महिला अफसर से गालियां ही सुन रहे हैं। आपने यह भी लिखा है कि आपके द्वारा रिकॉर्ड भी किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा ऑफिस की बैठकों में होने वाली चर्चाओं की रिकॉर्डिंग की जाती है। यह आपकी गलत मंशा का द्योतक है। यह ऑफिस गोपनीयता कानून के प्रविधानों का भी उल्लंघन है। आपका यह आचरण सर्वथा प्रतिकूल है और आपकी अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरुद्ध कार्यों का द्योतक है।

 दुष्ट कभी मित्र नहीं बन सकता
आइजी विकास वैभव ने शुक्रवार की सुबह एक और ट्वीट किया। संस्कृत में श्लोक लिखने के बाद उन्होंने उसका अर्थ लिखा- ''कभी-कभी सर्प भी मित्र बन सकता है, किंतु दुष्ट को कभी मित्र नहीं बनाया जा सकता। शेषनाग पर शयन करने वाले हरि का भी दुर्योधन मित्र न बन सका।'' विकास वैभव हर दिन अपने ट्विटर हैंडल से संस्कृत के श्लोक का अर्थ बताते हुए ट्वीट करते हैं।

आइजी विकास वैभव ने रात 10 बजे फेसबुक शेयर की फोटो
इसके अलावा रात करीब 10 बजे उन्होंने फेसबुक पर शादी समारोह की तस्वीरों के साथ पोस्ट किया- सिलीगुड़ी में हैं। पारिवारिक वैवाहिक समारोह के कुछ दृश्य साझा कर रहा हूं। बंगाल का यह क्षेत्र मुझे अत्यंत प्रिय है। बाल्यकाल से ही अनेक स्मृतियां इस क्षेत्र से जुड़ी हैं। यात्री मन पूर्व स्मृतियों में विलीन हो रहा है।

ऐसे मामलों में अपनी बात सार्वजनिक मंच पर नहीं कहनी चाहिए

सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि ऐसे मामलों में अपनी बात सार्वजनिक मंच पर नहीं कहनी चाहिए। बल्कि अपने आला अधिकारियों से बात करनी चाहिए। मौखिक या लिखित दोनों तरह से शिकायत की जा सकती है। ट्वीट करना कोई उपाय नहीं है।समाधान यात्रा के तहत शुक्रवार को पूर्णिया और मधेपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कई बातें कहीं। इस दौरान मीडिया ने आइपीएस अफसर एवं आइजी विकास वैभव की ओर से महिला आइपीएस अधिकारी एवं डीजी शोभा ओहटकर पर गाली देने का आरोप लगाए जाने को लेकर सवाल पूछ लिया।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबको कह देते हैं कि कोई कुछ बोलता है तो पूरी जांच करा लीजिए, देख लीजिए; क्या मामला है। लेकिन आप जानते हैं, एक बात आप अच्छी तरह जान लीजिए। कोई भी नौकरी करता है, ऑफिसर है, ये उसका काम ट्वीट करना नहीं है। ये सबसे गंदी चीज है। उसको अगर कोई समस्या है तो अपने डिपार्टमेंट को या सीनियर जगहों पर आ करके अपनी समस्या बतानी चाहिए। यही ना है। निजी तौर पर बतानी चाहिए। उसको किसी भी चीज को सार्वजनिक रूप से नहीं घोषित करना चाहिए। ये है कानून। आप जरा अच्छी तरह जान लीजिए। आपके ऊपर कोई समस्या है तो सही जगह पर जा करके अपनी प्रॉब्लम बता दीजिए, तुरंत उस पर देखा जाता है। लेकिन अभी तो विचित्र बात है। अभी ट्वीट कर देगा; कोई कुछ लिख देगा; कुछ कर देगा तो ये सब न ज्यादा चर्चा होती है। कोई मतलब है? तो खैर इसके बावजूद हमने कहा है कि कोई भी बात है, हमने कह दिया है अधिकारियों को कि सब चीज को देख लीजिए और देखने के बाद क्या है; तब हमको बताइए।

सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच भी चर्चा तेज
विकास वैभव बिहार में युवाओं के बीच काफी पसंद किये जाते हैं। वहीं आम लोगों के लिए उनसे मिलना हमेशा सुलभ रहा है।सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच उनका क्रेज दिखता रहा है। वह बेहद सख्त पुलिसिंग के लिए वो पहचानेजाते हैं। जिसकी वजह से अब उन्हें आम लोगों और खासकर युवाओं का समर्थन मिलता नजर आ रहा है।

आईजी विकास वैभव का पूरा ट्वीट 
मुझे आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है। बीच में इस पूरे मामले कई रिकॉर्ड में होने की भी बात कही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहोतकर हैं। वो बिहार डीजीपी बनने की रेस में थीं, लेकिन आरएस भट्टी बिहार डीजीपी बने हैं।
आईजी ने लिखा डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी
आईजी विकास वैभव ने अपनी फेसबुक पर लिखा था मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु "किंकर्तव्य विमूढ़" नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं। हालांकि बाद में विभाग से संबंधित पोस्ट डिलीट कर दी गयी।
वचनों पर ही नियंत्रण नहीं रहा
अगले पोस्ट में विकास वैभव ने लिखा है कि सबसे अधिक दुख तब हुआ जब नौवीं कक्षा की अनुभूति के पश्चात पुनः बिहारी बोलकर इसलिए गाली दिया गया, क्योंकि उनका मानना है कि बिहार के सीएम ने उन्हें डीजी के लिए योग्य नहीं माना और नहीं चुना और चुकी डीजी बनने के लिए उनके द्वारा होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के लिए कार्य किया जा रहा था। परंतु निराशा में भी ऐसी पराकाष्ठा हुई कि वचनों पर ही नियंत्रण नहीं रहा। सच में द्रवित हूं। महाराष्ट्र के अनेक महापुरुष मेरे आदर्श हैं छत्रपति शिवाजी तथा स्वतंत्र वीर प्रेरणा है। यात्रीमन गतिमान है....। ओम।
यात्री मन को कोई बांध नहीं सकता
विकास वैभव ने अगले ट्वीट में लिखा है यात्री मन व्याकुल है बंधन से मुक्त होना चाहता है। परिस्थितियां अवरोध उत्पन्न कर करती प्रतीत भले हो रही हो, परंतु यात्री मन यह भी जानता है कि यात्री मन को कोई बांध नहीं सकता। जो निर्धारित है वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा। शेष सब माया ही है। परंतु कर्म महत्वपूर्ण है।
कुछ भी बोलने से बच रहीं ओहटकर
डीजी के व्यवहार से आइजी विकास वैभव काफी परेशान हैं। फिलहाल वह पहले से स्वीकृत दो दिनों की छुट्टी पर हैं। उन्होंने आगे दो माह की छुट्टी के लिए आवेदन किया है। सूत्रों के अनुसार, उनका छुट्टी का आवेदन खारिज कर दिया गया है। वहीं, डीजी शोभा ओहटकर इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही हैं। शोभा ओहटकर अपनी कड़क छवि के लिए जानी जाती हैं। वह बिहार की पहली महिला डीजी भी हैं।

पहले किया पोस्ट, फिर डिलीट
आइजी विकास वैभव ने देर रात 1:43 बजे ट्वीट किया, जिसमें उनके साथ गाली-गलौज होने की बात लिखी गई थी। उन्होंने लिखा कि, "मुझे आइजी होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज का दायित्व 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। (रिकार्ड भी) ! परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है।"हालांकि, थोड़ी देर बाद ही यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

एनआईए में भी रह चुके हैं विकास वैभव
विकास वैभव की इस ट्वीट से सभी हैरान हैं हालांकि अंतिम ट्वीट छोड़कर सभी पोस्ट डिलीट कर दिया गया है। इस मामले में विकास वैभव से संपर्क करने की कोशिश की अभी उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। विकास वैभव हाल के महीनों में सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव रहे हैं। वह लेट इंस्पायर बिहार नाम का एक संगठन चलाते हैं। जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। इस संगठन से हजारों लोग जुड़े हुए हैं। 2003 आईपीएस बैच के विकास वैभव एनआईए में भी रह चुके हैं। हाल में इनकी सरकारी पिस्टल चोरी होने के बाद यह काफी सुर्खियों में आये थे।
अनंत सिंह को किया था अरेस्ट, चला रहे लेट्स इंस्पायर बिहार
विकास वैभव की गिनती तेज तर्रार आइपीएस अफसरों में होती है। वह एनआइए और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2015 में पटना के एसएसपी रहते हुए विकास वैभव ने बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था। वह गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर भी थे। इस दौरान वह लेट्स इंस्पायर बिहार नाम से एक मुहिम को लेकर चर्चा में रहे। बेगूसराय समेत कई जिलों में उनकी सक्रियता भी बढ़ी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर आइजी फायर सर्विस एवं होमगार्ड में कर दिया गया।