बिहार: हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि पर बार-बालाओं का डांस,12 पुलिसकर्मियों पर FIR
वैशाली जिले के हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। पंडाल में अफसरों की मौजूदगी पुलिसवाले आधी रात तक बार बालाओं के साथ झूमते रहे। मामले में एसपी के आदेश पर सदर पुलिस स्टेशन में सार्जेंट मेजर के बयान 12 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
- अफसरों की मौजूदगी में देर रात तक मना जश्न
पटना। वैशाली जिले के हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये। पंडाल में अफसरों की मौजूदगी पुलिसवाले आधी रात तक बार बालाओं के साथ झूमते रहे। मामले में एसपी के आदेश पर सदर पुलिस स्टेशन में सार्जेंट मेजर के बयान 12 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम में बार बालाओं की डांस की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वैशाली एसपी मनीष रात में ही पुलिस लाइन में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए। देर रात ही एसडीपीओ सदर राघव दयाल ने पहुंचकर डीजे साउंड को जब्त कर कार्यक्रम को बंद करा दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वैशाली एसपी मनीष ने एसडीपीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस लाइन में बार बालाओं के ठुमके लगने के मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद शुक्रवार की दोपहर होते-होते एक दर्जन पुलिसवालों के खिलाफ स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी गई। ।
डीजे बजाने पर लगी थी रोक, पुलिस लाइन में उड़ी नियमों की धज्जियां
जिले में डीजे बजाने पर रोक लगी हुई थी। पुलिसवालों ने खुद इस नियम की धज्जियां उड़ा दीं। पुलिस लाइन के संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले शस्त्रागार के पास आधी रात तक न सिर्फ डीजे बजा बल्कि बार बालाओं के ठुमके भी लगे।
पुलिस कर्मियों की ओर से महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार की रात पुलिस लाइन हाजीपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बार बालाओं ने अश्लील गानों पर ठुमके लगाए। यह खबर मीडिया में आई और सोशल मीडिया पर वीडीओ वायरल होकर सीनीयर तक पहुंची हड़कंप मच गया।रात में ही हाजीपुर सदर के एसडीपीओ राघव दयाल ने पुलिस लाइन पहुंचकर कार्यक्रम को तत्काल बंद करा डीजे साउंड को जब्त कर लिया। एसपी मनीष ने सदर एसडीपीओ राघव दयाल से पूरे मामले की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
पुलिस की किरकिरी
कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। लोग इस वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चंद पुलिस वालों की इस करतूत से वैसे पुलिसकर्मी भी शर्मसार हो रहे हैं, जो गुरुवार को दिन भर शिवरात्रि को लेकर सड़कों पर मुस्तैद रहे।