Bihar : पटना से वीडियो कॉल पर पूर्णिया में डिलीवरी करा रही थी डॉक्टर, नर्स के नस काटने से हो गई प्रसूता की मौत

बिहार के पूर्णिया स्थित समर्पण मैटरनिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर पर वीडियो कॉल के माध्यम से प्रेगनेंट महिला का ऑपरेशन कर दिया गया है। इस दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। 

Bihar : पटना से वीडियो कॉल पर पूर्णिया में डिलीवरी करा रही थी डॉक्टर, नर्स के नस काटने से हो गई प्रसूता की मौत
बिलखते परिजन।
  • जुड़वां ने लिया जन्म

पटना। बिहार के पूर्णिया स्थित समर्पण मैटरनिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर पर वीडियो कॉल के माध्यम से प्रेगनेंट महिला का ऑपरेशन कर दिया गया है। इस दौरान 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। 

यह भी पढ़ें:Muzaffarpur : पंचायती से लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मौत, लोगों ने एक शूटर को पीटकर किया अधमरा
घटना के बाद सिविल सर्जन ने मामले में हॉस्पिटल की जांच करने के लिए टीम गठित कर दी है। परिजन का आरोप है कि हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सीमा कुमारी पटना में थी। उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से नर्स से ही सर्जरी करवा दी। ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की नस कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौत से पहले महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। घटना के बाद से हॉस्पिटल का स्टाफ फरार है। प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला के परिजन से बातचीत कर समझाने की कोशिश की। सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी ने टीम गठित कर निबंधन समेत सभी मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतका के परिजन से मुलाकात कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मृतका के भाई विनय कुमार और चचेरे ससुर शशिधर कुमार गिरि ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर समर्पण मैटरनिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। पासवान टोला की एक महिला पूनम देवी हॉस्पिटल लेकर आई थी। वो खुद को आशा कार्यकर्ता बता रही थी। प्रसूता को सोमवार तीन बजे प्रसव कक्ष में ले जाया गया। रात में प्रसव कक्ष से निकल रहे स्टाफ से पूछा तो उसने बताया कि ऑपरेशन के दौरान नस कट गई है। इसके बाद परिवार के कुछ लोग अंदर गये तो महिला मृत पड़ी थी। मृतका के दोनों नवजात सही सलामत हैं। शशिधर ने बताया कि प्रसूता का ऑपरेशन वीडियो कॉल के जरिए पटना में बैठी हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर सीमा कुमारी ने भाड़े पर नर्स और कंपाउंडर को बुलाकर करवा रही थी।

आईसीयू में एडमिट नवजात की देखभाल कर रहे स्टाफ को छोड़कर सभी स्टाफ ताला लगाकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना खजांची पुलिस स्टेशन को दी गई है। मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता पूनम देवी ने बताया कि उन्हें लगा कि महिला का प्रसव सरकारी अस्पताल में नहीं हो पायेगा। इसकी वजह से वह प्रसूता को सरकारी अस्पताल के बजाए लाइन बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आई।