Bihar: इमोशनल हुए Ex DGP गुप्तेश्वर पांडेय, कहा- किसी को ठगते नहीं CM नीतीश, राजनीति में मजबूरियां होती हैं, पर मैं NDA के साथ
राजनीति में नयी पारी अजमाने के लिए डीजीपी पोस्ट से VRS ले कर JDUज्वाइन करने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को झटका लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला है।
पटना। राजनीति में नयी पारी अजमाने के लिए डीजीपी पोस्ट से VRS ले कर JDUज्वाइन करने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को झटका लगा है। बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला है। पहले उनके बक्सर की किसी सीट से NDA कैंडिडेट होने के कयास लगाये जा रहे थे। जेडीयू व बीजेपी ने उन्हें बेटिकट कर दिया है।
उन्होंने बुधवार को फेसबुक पर शुभचिंतकों के नाम से एक भावुक पोस्ट लिखा था। इसके बाद गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार को क्लीन चिट देते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी को ठगते नहीं हैं।
उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार किसी को ठगते नहीं हैं। राजनीति की मजबूरियां होती हैं। आगे पार्टी जो काम देगी, वे करेंगे। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जो सोचते हैं वैसा नहीं हो पाता है। टिकट नहीं मिल पाने के बावजूद मैं एनडीए का सिपाही हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति की कई मजबूरी होती है। हो सकता है टिकट का मामला प्रभावित होता हो। पर टिकट नहीं मिलने के बावजूद वे सीएम नीतीश कुमार व एनडीए के सिपाही हैं।
टिकट नहीं मिलने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, 'मेरे वीआरएस लेने और पार्टी की सदस्यता लेने को सीधे चुनाव से जोड़कर देखना ठीक नहीं है। चुनाव लड़ने की संभावना थी, किसी कारण वश ये समीकरण नहीं बैठा। राजनीति में बहुत सारी मजबूरियां होती हैं लेकिन मैं एनडीए के साथ हूं और एनडीए के साथ रहूंगा।