Bihar: बगहा में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले DSP पर FIR

बिहार में बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार समेत तीन पर टाउन पुलिस स्टेशन में सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत कई सेक्शन में एफआइआर दर्ज की गयी है। डीएसपी व उनके दो सहयोगियों पर ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप है।

Bihar: बगहा में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले DSP पर FIR
आरोपी डीएसपी दिलीप कुमार (फाइल फोटो)।
  • पश्चिम चंपारण ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने डीआईजी को दिया था आवेदन
  • डीआईजी ने की थी मामले की जांच

बगहा। बिहार में बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार समेत तीन पर टाउन पुलिस स्टेशन में सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत कई सेक्शन में एफआइआर दर्ज की गयी है। डीएसपी व उनके दो सहयोगियों पर ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:BCCL हेडक्वार्टर कोयला भवन में CBI रेड, क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

अगर बगहा में गाड़ी चलाना है तो देना होगा पासिंग
पश्चिम चंपारण ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए डीआईजी को आवेदन दिया था। डीएसपी के निलंबन की कार्रवाई व पूरे मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। डीएसपी की ट्रैफिक पुलिस स्टेशन खुलने के बाद जिले में पहली पोस्टिंग थी।बेतिया के मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के कृष्णानगर निवासी आशीष कुमार उर्फ चंचल ने सोमवार को एक आवेदन टाउन पुलिस स्टेशन एरिया और सीनीयर अफसरों को दिया। आवेदन में उन्होंने लिखा था कि बालू लदी ट्रक नंबर BR 06 जीडी 5254 को बीते 2 जनवरी को बगहा भेजा था। उसी क्रम में चखनी मोड़ पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार ने ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर से बोला कि ट्रक मालिक बगहा में बगैर पासिंग कराये ट्रक कैसे भेज रहा है।
उसके बाद डीएसपी ने ट्रक पर पुलिस बैठाकर मलपुरवा स्थित धर्मकांटा पर तौल कराया और बालू लदी ट्रक को बगहा पुलिस स्टेशन में कार्रवाई के लिए भेज दिया। उसके बाद ट्रक मालिक अपने साथी श्री प्रकाश कुमार, बिट्टू यादव तथा विनोद यादव के साथ डीएसपी ऑफिस पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि ट्रक आनर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष राम आशीष राव बहुत कानून जानता है। मुझे मिलेगा तो उसे पचास लाठी मारेंगे। डीएसपी ने कहा कि अगर बगहा में गाड़ी चलाना है तो पासिंग देना होगा और सिस्टम में चलाना होगा। इसके लिए प्रति गाड़ी 1000 रुपये बगहा के पिंटू कुशवाहा व धनंजय सिंह के माध्यम से देना होगा।
उसके बाद डीएसपी ने माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचित कर ट्रक जब्त करा दिए और बोले कि राम आशीष से पैरवी नहीं कराया होता तो ट्रक छोड़ देता।
जानकारी के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष राम आशीष राव ने डीआईजी बेतिया हरिकिशोर राय से इस मामले की कंपलेन की थी। इसके बाद डीआईजी ने पूरे मामले की जांच की। डीआईजी के जांच में मामला सही पाए जाने के बाद उन्होंने बगहा पुलिस स्टेशन में डीएसपी डीएसपी सहित अन्य लोगों एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया था। बगहा थाना कांड संख्या 19/25 , 20/1/2025 धारा 7 (a) 7(b) 8/12/13 (1) (a) r w 13(a) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2016 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।
बगहा एसडीपीओ को सौंपी गई जांच
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि डीआईजी बेतिया के आदेश पर बगहा पुलिस स्टेशन में डीएसपी सहित दो अन्य व अज्ञात पर अवैध वसूली की एफआइआर दर्ज की गयी है। जिसकी जांच बगहा एसडीपीओ को सौंपी गयी है।