Dhanbad:BCCL हेडक्वार्टर कोयला भवन में CBI रेड, क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

सीबीआई ने 14 हजार रुपये घूस लेते बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क प्रणय सरकार को अरेस्ट किया है।  कोयला भवन कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट का क्लर्क प्रणय सरकार पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के एवज में घूस की मांग कर रहा था। कंपलेन मिलने के बाद सीबीआई टीम ने सोमवार को रेड कर उसे घूस लेते उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

Dhanbad:BCCL हेडक्वार्टर कोयला भवन में CBI रेड, क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट
घूसखोर क्लर्क सीबीआई गिरफ्त में।

धनबाद। सीबीआई ने 14 हजार रुपये घूस लेते बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क प्रणय सरकार को अरेस्ट किया है।  कोयला भवन कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट का क्लर्क प्रणय सरकार पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के एवज में घूस की मांग कर रहा था। कंपलेन मिलने के बाद सीबीआई टीम ने सोमवार को रेड कर उसे घूस लेते उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:धनबाद में खुला गीतांजलि स्टूडियो का पहला आउटलेट, भोजपुरी एकट्रेस अक्षरा सिंह ने किया उद्घाटन

रिटायर स्टाफ को घूस के लिए कर रहा था परेशान
बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन के कर्मचारी स्थापना विभाग में पोस्टेंड क्लर्क प्रणय सरकार केएनटीए-जेएनटीए से रिटायर हुए एक स्टाफ का पीएफ-पेंशन के कागजात वेरिफिकेशन के लिए हेडक्वार्टर भेजे गये हैं। रिकार्ड रूम में वेरिफिकेशन का काम प्रणय सरकार करता है। रिटायर स्टाफ कागजात के वेरिफिकेशन के लिए काफी दिनों से ऑपिस का चक्कर काट रहे हैं। जब छह माह बीते  गये तो रिटायर्ड स्टाफ ने क्लर्क प्रणय सरकार से संपर्क किया। काम के एवज में प्रणय ने उनसे पैसे की मांग की। जब रिटायर कर्मी ने पैसा नहीं होने की बात कही तो प्रणय ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद उस रिटायर्ड स्टाफ ने सीबीआई से संपर्क कर प्रणय की लिखित कंपलेन किया। सीबीआई जांच में घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। सीबीआई में बीसीसीएल क्लर्क के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर घूस लेते क्लर्क को रंगेहाथ दबोच लिया।

पैसा लेते ही पकड़ा गया क्लर्क
क्लर्क प्रणय सरकार घूस लेने कोयला भवन से बाहर गया। उसके पैसा लेते ही सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।प्रणय सरकार पर पहले से ही घूस लेने के आरोप लगते रहे हैं। बीसीसीएल के होरलाडीह कोलियरी में इन्हीं कार्यों को लेकर दूसरी जगह उसका ट्रांसफर कर दिया गया था. वहां भी वह अपनी हरकत सेबाज नहीं आया। इसके बाद उसका ट्रांसफर कोयला भवन में किया गया था।