बिहार: सारण के मुखिया के बड़े भाई की मर्डर केस में पांच अरेस्ट, रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा
रामगढ़ पुलिस ने बिहार के सारण जिले के सोनपुर एरिया के मुखिया किशोर राय के बड़े भाई रमेश कुमार राय की गोली मारकर मर्डर करने के मुख्य आरोपित सुनील राय सहित पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। बिहार पुलिस की सूचना पर इंस्पेक्टर सह रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने सभी आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को कोठार के पास से दबोच लिया है।
- पूजा-अर्चना के लिए सोनपुर से आ रहे थे रजरप्पा मंदिर
रामगढ़। रामगढ़ पुलिस ने बिहार के सारण जिले के सोनपुर एरिया के मुखिया किशोर राय के बड़े भाई रमेश कुमार राय की गोली मारकर मर्डर करने के मुख्य आरोपित सुनील राय सहित पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। बिहार पुलिस की सूचना पर इंस्पेक्टर सह रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने सभी आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को कोठार के पास से दबोच लिया है।
पुलिस गिरफ्त में आये सभी आरोपी फोर व्हीलर वैकिल से गुरु पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना के लिए सारण से रजरप्पा मंदिर आ रहे थे। सारण जिला पुलिस की टीम रामगढ़ पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी आरोपितों को अपने साथ ले गई है। रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस की सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों को सारण जिला पुलिस टीम को सौंप दिया गया।
सारण जिला अंतर्गत सोनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के परमानंदपुर फोरलेन के पास तीन मई की अल सुबह चार-पांच बाइक पर सवार 12-15 की संख्या में पहुंचे क्रिमिनलों ने मॉर्निंग वाक के लिए अपने पुत्र विकास कुमार के साथ निकले रमेश कुमार राय को गोलियों से भून दिया था। मर्डर का कारण गांव में ही गोतिया को लेकर भूमि विवाद बताया गया था।
परमानंदपुर पंचायत के मुखिया किशोर राय के बड़े भाई मृतक रमेश राय के पुत्र विकास कुमार ने सोनपुर पुलिस स्टेशन में मर्डर करने वालों के खिलाफ नेम्ड एफआइआर दर्ज कराई थी। मर्डर के बाद सभी आरोपित पिछले ढाई माह से फरार चल रहे थे।