बिहार: चार घंटे में पकड़ाये बेतिया बैंक लूटकांड के पांच क्रिमिनल, कैश बरामद
बिहार के बेतिया में पुलिस ने बैंक लूटकांड के पांच क्रिमिनलों को वारदात के चार घंटे के अंदर दबोच लिया है। इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
बेतिया। बिहार के बेतिया में पुलिस ने बैंक लूटकांड के पांच क्रिमिनलों को वारदात के चार घंटे के अंदर दबोच लिया है। इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:Bihar: IPS आदित्य कुमार के पटना-UP के ठिकानों पर रेड, घर से 20 लाख कैश बरामद, DA case दर्ज
क्रिमिनलो ने बुधवार की सुबह 11 बजे बैंक में 12 लाख की डकैती की थी। बैरिया पुलिस स्टेशन एरिया के संत घाट मलाही टोला की SBI बैंक को क्रिमिनलों ने निशाना बनाया। सुबह बैंक खुलते से ही आर्म्स से लैस छह क्रिमिनल बैंक के अंदर धुसे। क्रिमिनलों ने बैंक स्टाफ व कस्टमर्स के साथ मारपीट भी की थी। महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। बैंक मैनेजर के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद गन पॉइंट पर लॉकर खुलवाया और 12 लाख लेकर भाग निकले।