बिहार: नालंदा में बस के धक्के से बाइक सवार चार युवकों की मौत, नई बाइक से जा रहे थे पिकनिक मनाने
नालंदा जिले के राजगीर कुंड कैंपस के समीप एनएच 120 पर गुरुवार को जरा देवी मंदिर के सामने भीषण रोड एक्सीडेंट बाइक सवार में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुलसी गली निवासी स्व. योगेन्द्र गोस्वामी के राजू कुमार, विजय प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार, बस स्टैंड के पास रहने वाले स्व. वीरेन्द्र प्रसाद के पुत्र राजन कुमार व सिनेमा हॉल के पास रहने वाले ओमप्रकाश चौधरी के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गयी है।
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के राजगीर कुंड कैंपस के समीप एनएच 120 पर गुरुवार को जरा देवी मंदिर के सामने भीषण रोड एक्सीडेंट बाइक सवार में चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुलसी गली निवासी स्व. योगेन्द्र गोस्वामी के राजू कुमार, विजय प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार, बस स्टैंड के पास रहने वाले स्व. वीरेन्द्र प्रसाद के पुत्र राजन कुमार व सिनेमा हॉल के पास रहने वाले ओमप्रकाश चौधरी के पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गयी है।
नई बाइक से पिकनिक मनाने निकले थे चारों
बताया जाता है कि नई बाइक से चारों दोस्त पिकनिक मनाने घर से निकले थे। बाइक सवार चारोंजरा देवी मंदिर से जयप्रकाश उद्यान की ओर बढ़े थे। तभी, गया की ओर से आ रही पैसेंजर बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजू, दीपू और राजन की मौके पर ही मौत हो गयी। शैलेश को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। ड्राइवर बस लेकर भाग निकला। टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गये।थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में शामिल बस का पता चल गया है।