बिहार: नीतीश कुमार से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं उनके बेटे निशांत, सीएम समेत 30 मिनिस्टर्स ने घोषित की संपत्ति
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके 30 मिनिस्टर्स ने वर्ष 2021 के लास्ट दिन अपनी संपत्ति को घोषित कर दिया। यह वित्तीय वर्ष 2020-21 का ब्योरा है। स्टेट गवर्नमेंट ने इसे अपनी वेबसाइट पर जारी किया। इसके अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने पांच गुणा ज्यादा उनके बेटे निशांत कुमार है।

- सीएम से बहुत ज्यादा अमीर हैं उनके कई मिनिस्टर
- कई के पास बस और ट्रक के साथ राइफल व पिस्टल भी
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके 30 मिनिस्टर्स ने वर्ष 2021 के लास्ट दिन अपनी संपत्ति को घोषित कर दिया। यह वित्तीय वर्ष 2020-21 का ब्योरा है। स्टेट गवर्नमेंट ने इसे अपनी वेबसाइट पर जारी किया। इसके अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने पांच गुणा ज्यादा उनके बेटे निशांत कुमार है।
सीएम की गोशाला में 13 गाय और नौ बछड़े
सीएम से दो करोड़ 87 लाख 12 हजार 410 रुपए की ज्यादा संपत्ति उनके पुत्र निशांत के पास है।सीएम से बहुत ज्यादा अमीर उनके कई मिनिस्टर हैं। डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत कई मिनिस्टर्स के पास राइफल और पिस्टल दोनों है। कई मिनिस्टर्स के पास बस, ट्रक, ट्रैक्टर से लेकर बाइक तक है, तो ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के पास अपनी गाड़ी नहीं है। नीतीश कुमार द्वारा दिए गए ब्योरे के अनुसार, उनके पास कुल 75,36,626 रुपए की संपत्ति है। उनके पुत्र निशांत के पास 3,62,49,036 रुपये की। निशांत के नाम सभी पैतृक संपत्तियां हैं। सीएम की गोशाला में 13 गाय और नौ बछड़े हैं। पिछले वर्ष की तुलना में एक गाय और तीन बछड़े ज्यादा हैं। सीएम के नकद पैसे में कमी आई है। उनके पास 29 हजार 385 रुपये कैश हैं। वर्ष 2020 में कुल 35 हजार कैश रुपये थे। पुत्र निशांत के पास कैश के रूप में मात्र 16 हजार 949 रुपये हैं। नीतीश कुमार के विभिन्न बैंक खातों में कुल 42 हजार रुपये जमा हैं।
पिता-पुत्र दोनों के पास है कार
सीएम नीतीश कुमार के नाम से बोरिंग रोड के पीएनबी में 21 हजार 597 रुपये, दिल्ली के एसबीआइ में तीन हजार 157 रुपये और पटना सचिवालय की एसबीआइ में 18 हजार रुपये जमा हैं। सीएम ने कोई फिक्स डिपाजिट नहीं कर रखा है। पुत्र निशांत के नाम पर एसके पुरी एसबीआइ में 99 लाख छह हजार 952 रुपये जमा है। पीपीएफ में एसबीआइ में 28 लाख 71 हजार 393 रुपये हैं। निशांत का एनएसएस डाक बचत, बीमा पालिसी और इन्वेस्टमेंट में बेटा के नाम पर 25 लाख 52 हजार रुपये हैं। सीएम के पास 11 लाख 32 हजार की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी है। निशांत के पास छह लाख 40 हजार की हुंडई ग्रैंड कार है। नीतीश के पास 94 हजार रुपये की ज्वेलरी में दो अंगूठी शामिल हैं। उनके पास एक कंप्यूटर, सिलाई मशीन, माइक्रोवेव ओवन, एक्सरसाइज साइकिल भी हैं।
डिप्टी सीएम तारकिशोर के पास कैश कम हुई, जमीन की कीमत बढ़ गई
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद नकद के मामले में गरीब हो गए। पिछले साल के ब्योरे में उन्होंने 56 हजार कैश का जिक्र किया था। वह अब घटकर सिर्फ 10 हजार रह गया है। इनके पास से बोलेरो, इंडिगो, स्कार्पियो और इनोवा गाड़ी है। एलआइसी की पालिसी तीन लाख की थी, वह अब भी है। खुद 50 ग्राम रखते हैं तो पत्नी के पास भी पिछले साल की तरह चार सौ ग्राम सोना पड़ा हुआ है। तारकिशोर प्रसाद के पास बैंक का लोन नहीं है। जमीन की कीमत दो करोड़ से अधिक की हो गई है। ज्यादा हिस्सा पैतृक है। खेती के अलावा व्यवसायिक प्लाट भी उनके नाम से है। सब कटिहार में है।
रेणु देवी के पास आधा किलो सोना, दो किलो चांदी
डिप्टी सीएम रेणु देवी सोने-चांदी की शौकीन हैं। उनके पास 510 ग्राम सोना जबकि एक किलो 950 ग्राम वजन के चांदी के आभूषण हैं। उनके पास पिस्टल और राइफल भी है। उनके बैंक खाते में साढ़े चार लाख जमा हैं, जबकि चार अलग-अलग बैंक अकाउंट में 13 लाख रुपये से अधिक जमा है। उन्होंने तीन लाख 80 हजार रुपये कर्ज दिया है। खुद भी बैंक से पांच लाख 22 हजार का लोन लिया हुआ है। उनके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी है। डिप्टी सीएम के पास बेतिया में एक एकड़ और फुलवारीशरीफ के मोहम्मदपुर कुर्जी में 8.90 डिसमिल कृषि भूमि है। रानी पकड़ी में 32 डिसमिल और 15 डिसमिल गैर कृषि भूमि है। कोलकाता में 1800 वर्ग फीट के मकान में उनके हसबैंड की हिस्सेदारी है।
एजुकेशन मिनिस्टर विजय चौधरी के पास साढ़े छह बीघा जमीन
एजुकेशन मिनिस्टर विजय कुमार चौधरी के पास गांव में कृषि योग्य छह बीघा 12 कट्ठा जमीन है। आठ लाख 55 हजार 703 रुपये उनकी वार्षिक आमदनी है। उनकी आय का मुख्य स्रोत वेतन और बैंक में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज है। वाइफ को हाउस रेंट और बैंक में जमा पैसे से ब्याज के रूप में आमदनी होती है, जिनकी कुल संपत्ति 35 लाख 19 हजार 502 रुपये है। विधानसभा स्थित एसबीआइ में 28 लाख 82 हजार रुपये जमा है। जबकि कैश के रूप में उनके पास महज पांच हजार रुपये है। वहीं पत्नी के पास एक लाख रुपये कैश है और उनके नाम पर बैंक में लगभग 20 लाख रुपये जमा है। एक आल्टो कार और पटना में एक फ्लैट है।
रामसूरत की आमदनी एक साल में तीन लाख बढ़ी
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार की आमदनी सालभर में सिर्फ तीन लाख बढ़ी है। पिछले साल उनके बैंक अकाउंट में साढ़े सात लाख रुपया जमा था। वह अब 10 लाख 50 हजार हो गया है। पत्नी के बैंक अकाउंट में साल भर पहले चार लाख 30 हजार रुपया था। यह बढ़कर सात लाख 25 हजार रुपया हो गया है। ट्रैक्टर, बस, ट्रक, इनोवा और मोटर साइकिल पहले की तरह एक-एक है। सोना पहले की तरह साढ़े नौ लाख रुपये के मूल्य का है। एक राइफल और पिस्टल का जिक्र इन्होंने पिछले साल किया था। आज भी वही है। रामसूरत राय पर बैंक का लगभग 22 लाख रुपये का लोन है। पत्नी सुभद्रा देवी के नाम से करीब 11 लाख रुपये का लोन है।
रामप्रीत की बैंक अकाउंट में कम हो गये दो हजार
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डा रामप्रीत पासवान के पास पिछले साल के 22 हजार की जगह अब 96 हजार कैश है। उनके बैंक अकाउंट में 52 हजार और पत्नी के खाते में 2 लाख 33 हजार जमा है। लगभद सात लाख रुपये के डिपोजिट भी है। एक जीप और एक कार है। उनकी वाइफ के पास एक लाख रुपये का सोना है। गांव में जमीन एक एकड़ है। मधुबनी में अपने और पत्नी के नाम से 80 लाख रुपये की जमीन है, जिस पर पहले ही निर्माण हो चुका है।
कृषि मंत्री ने किया है 10 लाख रुपये निवेश
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास 60 हजार रुपये कैश है। उन्होंने 10 लाख रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश कर रखा है। मंत्री ने एफडी समेत तीन बैंक खातों में 15 दिसंबर 2021 तक 52 लाख रुपये जमा होने की जानकारी सरकार को दी है।
प्रमोद कुमार हैं 4.35 लाख के कर्जदार
गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार राइफल और पिस्तौल के शौकीन हैं। वहीं, प्रमोद केनरा बैंक के 4.35 लाख रुपये के कर्जदार भी है। प्रमोद कुमार के पास नकदी 45 हजार रुपये है।
मंगल पांडेय हैं करोड़पति
हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय करोड़पति हैं। इनके दो बैंक अकाउंट में 1.39 लाख रुपये से ज्यादा रकम है। एक में 20.60 लाख तो दूसरे में 1.19 करोड़। इनके पास एक टाटा सफारी, 215 ग्राम सोने की 6.65 लाख रुपये ज्वेलरी है। मंगल की वाइफ के पास 610 ग्राम सोना है जबकि करीब साढ़े छह किलो चांदी भी। इसके अलावा 2003 में मंत्री पांडेय ने एक रायफल खरीदी थी। इसका मूल्य 52 हजार बताया है। मंत्री की वाइफ का सेक्टर 6 द्वारिका दिल्ली में 90 लाख कीमत का एक फ्लैट भी है। जिसकी कीमत है। दो वर्ष पहले ही इसे खरीदा गया है।
अशोक चौधरी के बैंक अकाउंट में 82 लाख से अधिक की बचत
भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी के बैंक खाते, वित्तीय संस्थान में तकरीबन 82 लाख रुपये और इनकी पत्नी के खाते में करीब 31.87 लाख रुपये जमा हैं। चौधरी सोना और कीमती पत्थरों के भी शौकीन हैं। मंत्री के पास दो सौ ग्राम सोना, कई कीमती पत्थर हैं। इनकी कीमत आठ लाख रुपये से अधिक है। डा. चौधरी की पत्नी के पास आठ सौ ग्राम सोना और कीमती पत्थर हैं। जिसकी कीमत 35 लाख रुपये से ज्यादा है। हालांकि नकद के रूप में मंत्री के पास महज 47 हजार और पत्नी के पास मात्र 10 हजार रुपये ही हैं।
मुकेश सहनी काफी धनवान
पशु-मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने संपत्ति में खासा निवेश किया है। इनकी मुम्बई में भी संपत्ति है। सहनी के पास नकद 42200 रुपये ही हैं। बैंक खाते और वित्तीय संस्थान में 8.57 लाख जमा हैं। इन्होंने 1.12 करोड़ से ज्यादा का निवेश भी किया है। मुम्बई में व्यावसायिक भवन में पैसा लगाया है। 4672 वर्ग फुट के इस प्लाट की पौने दो करोड़ कीमत है। अचल संपत्ति में इनका निवेश करीब आठ करोड़ से ज्यादा का है।
सम्राट चौधरी से 60 लाख के कर्जदार
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से ज्यादा कैश उनकी पत्नी कुमारी ममता रखतीं हैं। सम्राट के पास जहां 4.50 लाख रुपये नकद है। वहीं, ममता के पास सात लाख रुपये कैश है। सम्राट चौधरी ने लगभग 60 लाख रुपये लोन भी दो बैंकों से होम लोन ले रखा है। वह आर्म्स के भी शौकीन हैं।
जिवेश कुमार के पास कैश पत्नी से कम
श्रम संसाधन एवं सूचना प्रावैधिकी मंत्री जिवेश कुमार के पास एक लाख 10 हजार कैश और बैंक में 2 लाख 93 हजार जमा है। उनकी पत्नी के पास नकद 25 हजार 800 रुपये और बैंक में 17 लाख 10 हजार जमा है। खुद तो साढ़े लाख रुपये का शेयर-बांड में निवेश कर रखा है। उनकी पत्नी का शेयर में 42 लाख 70 हजार रुपये का निवेश है। पत्नी के पास नौ लाख 13 हजार सोने का जेवरात है। उनके पास सात लाख 62 हजार रुपये का सोने का जेवरात है। कृषि योग्य भूमि एक एकड़ 45 डिसमिल है। दिल्ली में मंत्री और उनकी पत्नी के नाम 433-433 वर्गफीट का फ्लैट है। दोनों 21-21 लाख रुपये का होम लोन ले रखा है।
सुमित सिंह से ज्यादा धनी हैं उनकी पत्नी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पत्नी उनसे ज्यादा धनी हैं। सुमित सिंह के पास कैश 63,123 रुपये और उनकी पत्नी के पास 92,120 रुपये कैश है। मिनिस्टर बैंक में चार लाख रुपये जमा है। जबकि पत्नी के नाम बैंक में 17 लाख जमा है। उनकी पत्नी के पास लगभग 25 लाख रुपये के जेवरात हैं।
जल संसाधन मंत्री संजय झा से धनी हैं उनकी पत्नी
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा की बात करें तो उनसे उनकी पत्नी ज्यादा धनवान हैं। संजय झा के पास चल संपत्ति के रूप में 98 लाख 95 हजार है।उनकी पत्नी के नाम सात करोड़ 36 लाख की संपत्ति है। इनमें दोनों के नाम विभिन्न बैंकों में जमा राशि, एलआईसी, सोने, चांदी और वाहन की खरीद भी शामिल हैं।
पथ निर्माण मंत्री के पास हैं मात्र 24 हजार कैश
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के पास मात्र 24 हजार रुपये कैश है। उनकी पत्नी के पास 40 हजार कैश है। नितिन नवीन का बैंक में सात लाख 37 हजार रुपये जमा है। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर एक लाख 98 हजार रुपया बैंक में जमा है। वाइफ के पीपीएफ अकाउंट में पांच लाख 26 हजार, आरडी में पांच लाख 96 हजार तथा एफडी में 94 हजार रुपये है। नितिन नवीन की मां के नाम बैंक में 34 लाख रुपये जमा है। उनके पास स्कार्पियो एवं इनोवा भी है।
जमा की संपत्ति सबसे कम
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के पास सिर्फ 62.17 लाख रुपए की संपत्ति है। कम संपत्ति में दूसरे नंबर पर मदन सहनी हैं। उनके पास 82.54 लाख की संपत्ति है। नीरज कुमार बबलू के पास 12.94 करोड़, मुकेश सहनी के पास 11.55 करोड़ तथा सम्राट चौधरी के पास 10.91 करोड़ की संपत्ति है। मंत्रियों की संपत्ति में उनकी पत्नियों की संपत्ति भी शामिल है।